महाराष्ट्रयवतमाल

यवतमाल में संदेहास्पद अवस्था में युवक का शव मिला

हत्या होने का संदेह, कॉटन मार्केट चौक की घटना

यवतमाल/दि.28– जिले में फिर से अपराधिक घटनाओं का प्रमाण बढता जा रहा है. हर दिन हत्या सहित संगीन घटनाएं जारी है. ऐसे में आज शुक्रवार 28 मार्च को सुबह 7 बजे के दौरान शहर के कॉटन मार्केट चौराहे पर एक युवक का संदेहास्पद अवस्था में शव बरामद हुआ. इस घटना से परिसर में खलबली मच गई है. मृतक युवक का नाम अक्षय निरंजन शेंडे (28) है.
जानकारी के मुताबिक वंजारी फैल निवासी अक्षय शेंडे यवतमाल के कृषि उपज मंडी में हमाली का काम करता था. कल गुरुवार 27 मार्च को सुबह काम पर जाने के लिए वह घर से निकला था. रात को काफी समय होने के बावजूद अक्षय घर नहीं लौटा और आज शुक्रवार 28 मार्च की सुबह 7 बजे के दौरान कृषि उपज मंडी के गेट के पास अक्षय का संदेहास्पद अवस्था में शव बरामद हुआ. इस घटना की जानकारी मिलते ही यवतमाल शहर पुलिस स्टेशन के थानेदार रामकृष्ण जाधव, उपनिरीक्षक रितेश दीक्षित व डीबी स्क्वॉड का दल घटनास्थल आ पहुंचा. पुलिस ने पंचनामा कर शव वसंतराव नाईक शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिसर के नागरिकों की घटनास्थल पर भीड जमा हो गई थी. मृतक अक्षय को किसने मारा अथवा उसकी मृत्यु किस कारण हुई. यह अभी पता नहीं चला है. इस घटना से शहर में खलबली मच गई है. मामले की जांच थानेदार रामकृष्ण जाधव के मार्गदर्शन में पुलिस ने शुरु की है. घटनास्थल पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी दिनेश बैसाणे व एलसीबी के दल ने पहुंचकर भी जायजा किया.

 

 

Back to top button