अकोला एमआईडीसी में मिला अज्ञात युवक का शव

अकोला /दि.10- अकोला के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अनुराधा दाल मिल इलाके में आज सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. आज सुबह रोजाना की तरह सब कुछ शांत था, लेकिन अनुराधा दाल मिल इलाके में आज सुबह खामोशी छाई हुई थी.
अकोला शहर के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में सुबह करीब 10 बजे एक अज्ञात युवक मृत अवस्था में पाया गया, जिससे हड़कंप मच गया. इस युवक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है और उसने आसमानी रंग की जींस और भूरे रंग की चेक्स वाली शर्ट पहनी हुई थी. सुबह हमेशा की तरह काम पर आए कुछ मजदूरों की नजर इस शव पर पड़ी. कुछ पल के लिए उन्हें विश्वास नहीं हुआ, लेकिन पास जाने पर मौत की कहानी साफ हो गई. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. एमआईडीसी पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अकोला शासकीय अस्पताल भेज दिया. फिलहाल इस युवक की पहचान करने का प्रयास जारी हैं और वह यहां कैसे आया, उसकी मौत किस वजह से हुई, इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है.