हमारे ही प्रयासों से महाराष्ट्र में फिर शुरु हुई बैलगाड़ी दौड़
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का दावा
पुणे/दि.2- महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने दावा किया है कि उनके नेतृत्व वाली पिछली सरकार के प्रयासों के कारण राज्य में बैलगाड़ी दौड़ फिर से शुरु हुई.
फडणवीस मंगलवार को पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड इलाके में आयोजित बैलगाड़ी दौड़ में शामिल हुए. उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल दिसंबर में महाराष्ट्र में बैलगाड़ी दौड़ को फिर से शुरु करने की अनुमति दी थी जो 2017 से राज्य में प्रतिबंधित थी.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने तब से इसे किसानों की जीत बताते हुए कहा था कि इस कदम से पशुधन की रक्षा करने में मदद मिलेगी. पुणे में मंगलवार को कार्यक्रम के बाद फडणवीस ने पत्रकारों से कहा कि वह यहां सबसे बड़ी बैलगाड़ी दौड़ में से एक को देखकर खुश हैं. फडणवीस ने दावा किया कि पुणे के भोसरी से भाजपा विधायक महेश लांडगे के नेतृत्व में अखिल भारतीय बैलगाड़ी दौड़ संघ ने कड़ी मेहनत की और तब हमारी सरकार ने इसके लिए आवश्यक कानून बनाए थे.हमने एक रिपोर्ट दी थी और उसके आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने अनुमति दी थी.
राकांपा ने होलकर जयंती कार्यक्रम हथियाया
फडणवीस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) पर भी निशाना साधा कि भाजपा विधान परिषद सदस्य गोपीचंद पडलकर को अहमदनगर जिले में मंगलवार को मराठा रानी अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने से रोका गया. उन्होंने दावा किया कि राकांपा ने अहिल्याबाई होलकर की जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले कार्यक्रम को हथिया लिया और पडलकर को इसमें शामिल होने से रोक दिया.