महाराष्ट्र

पुणे-सातारा हाईवे पर द बर्निंग बस

भयभीत यात्री बस से कूदे, कोई जीवितहानि नहीं

पुणे /दि.17– पुणे-सातारा महामार्ग पर शिंदेवाडी गांव के पास सडक से दौड रही बस को अचानक आग लग गई. भाग्यवश चालक की सतर्कता से बडा अनर्थ टल गया. वोल्वो कंपनी की निजी बस को अचानक आग लग गई. कुछ समय में यह बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई. भाग्यवश कोई जीवित हानि नहीं हुई. बस को लगी आग को देखकर नागरिक घटनास्थल की तरफ दौड पडे. घटनास्थल पर भारी भीड जमा हो गई थी. स्थानीय नागरिक और मार्ग से सफर करने वाले नागरिकों द्वारा आग को काबू करने का प्रयास किया गया. बस को आग लगते ही कुछ यात्री अपनी जान बचाने के लिए बस में से नीचे कूद पडे.
जानकारी के मुताबिक दोपहर 12 बजे के दौरान सतारा से पुणे की तरफ रवाना हुई वोल्वो कंपनी की बस को भीषण आग लग गई. आग लगने का पता चलते ही चालक ने सतर्कता दिखाते हुए बस को सडक किनारे खडा कर दिया. ऐसे में बस में आग लगी देख यात्री बस में से कूदने लगे. पश्चात यात्रियों को बस में से सुरक्षित बाहर निकाला गया. इस कारण बडा अनर्थ टल गया. देखते ही देखते आग ने भीषण रुप धारण कर लिया और बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई. बस में लगी आग को देख नागरिक घटनास्थल की तरफ दौड पडे.

* आग के कारण यातायात ठप
स्थानीय नागरिक और सडक से आवाजाही करने वाले नागरिकों ने इस आग को काबू में करने का प्रयास किया. लेकिन आग के उग्र रुप धारण करने से नागरिकों को उसे काबू करने में सफलता नहीं मिली और पूरी बस जलकर राख हो गई. पूरी बस जलने से महामार्ग पर चारों तरफ धुआं फैल गया था. इस घटना के कारण कुछ समय के लिए महामार्ग का यातायात ठप हो गया था.

* चालक की सतर्कता से अनर्थ टला
इस भीषण आग से कोंडूसकर नामक निजी कंपनी की वोल्वो बस जलकर राख हो गई. लेकिन यह आग किस कारण लगी. इसका पता नहीं चल पाया है. कडी धूप में दोपहर के 12 बजे के दौरान यह आग लगी. जिस समय यह घटना घटित हुई, उस समय कुछ यात्री बस में सवार थे. आग लगने का संदेह चालक को होते ही उसमें समय बर्बाद न करते हुए बस पहले सडक किनारे खडी कर दी. इस कारण कोई जीवित हानि नहीं हुई.

 

Back to top button