महाराष्ट्रयवतमाल

चिल्ली घाट में ‘द बर्निंग ट्रैवल्स’

ट्रैवल्स में सवार 15 यात्री सकुशल

* भाग्यवश जीवितहानि टली
उमरखेड/दि.29– कर्नाटक राज्य में जाने वाली एक 17 सीटर ट्रैवल्स को अचानक उमरखेड तहसील के चिल्ली घाट में सोमवार 28 अप्रैल को दोपहर 2.50 बजे के दौरान आग लगने से खलबली मच गई. बस को आग लगने की बात ध्यान में आते ही ट्रैवल्स चालक ने सभी यात्रियों को तुरंत बस से नीचे उतार दिया और बस सडक किनारे खडी कर दी.
इस ‘द बर्निंग ट्रैवल्स’ में 15 यात्री सवार थे. सभी यात्री सकुशल है. अग्निशमन दल घटनास्थल पहुंचने तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई थी. कर्नाटक से केए-29/एन-1166 क्रमांक की 17 सीटर ट्रैवल्स कुछ दिन पूर्व प्रयागराज, अयोध्या दर्शन के लिए रवाना हुई थी. सोमवार को दोपहर में वापस लौटते समय महागांव में ट्रैवल्स चालक ने इंधन की टंकी फुल की थी. महागांव से निकलते ही 15 किमी दूरी पर चिल्ली घाट के योगायोग धाबा के पास अचानक ट्रैवल्स का सामने का टायर फट गया. टायर का विस्फोर्ट होने से चालक ने सतर्कता बरतते हुए बस को सडक किनारे लाने का प्रयास किया. तब बस टकरा गई और सामने से धुआं निकलना शुरु हो गया. चालक ने यात्रियों को तत्काल उतरने की सूचना दी. चालक ने भी किसी तरह अपनी जान बचाई. लेकिन आग ने दो मिनट में ही भीषण रुप धारण कर लिया. यह घटना घटित हुई, तब इंधन की टंकी न फुटने से भारी अनर्थ टल गया. इस दौरान मार्ग से आवाजाही करने वालों में से शिंदे सेना के प्रवक्ता चितांगराव कदम ने तत्काल उमरखेड नगर परिषद के अग्निशमन दल को घटना की जानकारी दी. अग्निशमन दल को पहुंचने में कुछ समय लग गया. तब तक आग ने भीषण रुप धारण कर लिया. घटना की जानकारी मिलते ही उमरखेड पुलिस स्टेशन के उपनिरीक्षक भास्कर दरणे अपने दल के साथ घटनास्थल आ पहुंचे. पुलिस ने दूसरे वाहन की व्यवस्था कर सभी यात्रियों को उस वाहन में बिठाकर कर्नाटक राज्य की तरफ रवाना किया. उमरखेड पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button