
सोलापुर/दि.15 – सोलापुर-अक्कलकोट मार्ग पर कुंभारी टोल नाके के पास रास्ते पर दौड रही एसटी बस में अचानक आग लग गई और इस आग ने देखते ही देखते पूरी बस को अपने लपेटे में ले लिया. सौभाग्य से इस समय एसटी बस चालक द्वारा दिखाई गई समयसुचकता के चलते सभी यात्री आपातकालिन दरवाजे के जरिए सुरक्षित बाहर निकले और सकुशल बच गए. यह घटना सोमवार की शाम सवा 6 बजे के आसपास घटित हुई. जिससे पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप मच गया था.
जानकारी के मुताबिक राज्य परिवहन निगम की एसटी बस क्रमांक एमएच-20/बीएल-4215 गाणगापुर से अक्कलकोट होते हुए कुर्डुवाडी की ओर जाने हेतु निकली थी. लेकिन यह बस जैसे ही सोलापुर के निकट कुंभारी टोल नाके के पास पहुंची तो बस के इंजीन से बडे पैमाने पर धुआं निकलने की बात बस चालक प्रशांत पांचाल के ध्यान में आई. ऐसे में प्रशांत पांचाल ने तुरंत ही बस को सडक किनारे रोककर बस में सवार 40 से 50 यात्रियों सहित बस वाहक को इसकी जानकारी दी और फिर सभी यात्री अपने-अपने सामान सहित बस के आपातकालिन दरवाजे से सुरक्षित बाहर निकल गए. इस दौरान आग ने पूरी बस को अपनी लपेट में ले लिया और पूरी बस जलकर खाक हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही वलसंग पुलिस सहित अग्निशमन दल तुरंत मौके पर पहुंचे.