महाराष्ट्र

सोना दिलवाने के नाम पर व्यापारी को ठगा

निलंबित पुलिस कर्मी गिरफ्तार

नागपुर/दि.1650 हजार रुपए तोला दर से सोना दिलवाने के बहाने से एक निलंबित किए गए हुए पुलिस कर्मचारी ने पत्नी की मदद से अकोला के व्यापारी को 28 लाख से ठगा. इस संदर्भ में सदर पुलिस थाना अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.
कमलेश जावलीकर एवं पल्लवी जावलीकर आरोपियों के नाम है. यह दोनों आरोपी काटोल मार्ग के पुलिस क्वॉर्टर में रहते है. अकोला जिले के मुर्तिजापूर के व्यापारी शुभम नेभनानी (27) का जेसीबी किराये से देने का व्यवसाय है. शुभम का विवाह जुडने से उसे सोना खरीदना था. उसके मित्र हिमांशू के कहने पर शुभम ने 5 मई को पल्लवी जावलीकर से संपर्क किया. पल्लवी के कहने पर शुभम 7 मई को नागपुर पहुंचा. सदर के एक नामांकित रेस्टारेंट में उनकी मुलाकात हुई. पल्लवी ने 10 हजार रुपए कम दर से उसे पांच ग्राम सोना दिलावाया. 15 लाख से अधिक कीमत का सोना खरीदा. तथा वह 50 हजार रुपए प्रति तोला दर से मिलेगा, यह दावा पल्लवी ने किया. उस पर भरोसा रख 8 मई को शुभम ने उसे 18 लाख रुपए नकद दिए. पल्लवी एमएच 01-एएच 4205 नंबर की उसकी कार से रेस्टारेंट के बाहर निकली.और उस दिन शुभम को सोना दिया नहीं. शुभम ने फोन करने के बाद शाम को रहाटे कॉलनी चौक में उसे 275 ग्राम सोना दिया. शुभम ने अपने भरोसे के सराफा व्यवसायी से जांचने पर वह सोना नकली निकला. पल्लवी ने वह गलती से देना का बहाना कर सोना वापिस लिया.

Related Articles

Back to top button