अकोलामहाराष्ट्र

अंधिगति से दौडा रहा कार चालक दुपहिया को घसीटता ले गया आधा किमी

अकोला शहर के उमरी परिसर की घटना

* संतप्त नागरिकों ने की कार की तोडफोड
अकोला/दि 10– शहर के उमरी परिसर में एक कार चालक ने लापरवाही से अपना वाहन चलाते हुए सामने से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को उड़ा दिया. इसके बाद वह घटनास्थल से फरार होने की कोशिश करने लगा. इस दौरान उसकी कार के अगले हिस्से में मोटरसाइकिल फंस गई और वह उसे काफी दूर तक घसीटता लेकर चला गया. यह दृश्य देखकर संतप्त हुए नागरिकों ने उस कार का पीछा कर उसे रोका और कार में जमकर तोड़फोड़ कर दी. इस हादसे में मोटर साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.
बता दे कि बुधवार को बड़ी उमरी परिसर में तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने सामने से आ रही एक दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया घटनास्थल पर कार चालक ने कार रोकने की बजाय फरार होने की कोशिश की. फरार होने की कोशिश के दौरान कार के अगले हिस्से में मोटर साइकिल फंस गई और कार चालक मोटर साइकिल को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया. लेकिन परिसर के नागरिकों ने कार का पीछा कर जगदंबा मंदिर के पास कार को रोका और गुस्साएं नागरिकों ने कार में जमकर तोड़फोड़ कर दी. सूत्रों के अनुसार यह कार किसी पुलिस कर्मचारी की है. इस हादसे में में कार तथा बाइक दोनों का काफी नुकसान हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को पुलिस थाने में जमा कर दिया और घायल मोटर साइकिल सवार को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया. जबकि कार चालक कार छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया. सिविल लाइन पुलिस घटना की आगे की जांच कर रही है. घटना के कारण परिसर में काफी देर तक तनाव था.

Back to top button