महाराष्ट्र

राज्य में कुपोषण के मामले घटे

महिला एवं बालविकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने विधानसभा में दी जानकारी

* सबसे ज्यादा कुपोषित बच्चे हैं नंदुरबार में
मुंबई/दि.10- राज्य के ग्रामीण और शहरी दोनों भागों में साल 2020 के मुकाबले 2021 में बच्चों के बीच कुपोषण कम हुआ है. दिसंबर 2020 में ग्रामीण इलाकों में 73 हजार 12 कुपोषित बच्चे थे. दिसंबर 2021 में इनकी संख्या घटकर 69 हजार 312 हो गई. वहीं शहरी इलाकों में साल 2020 में 16 हजार 139 कुपोषित बच्चे थे. जो साल 2021 में घटकर 12 हजार 592 हो गए. राज्य में सबसे ज्यादा 9308 कुपोषित बच्चे नंदुरबार जिले में हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी 3 हजार 258 कुपोषित बच्चे पाए गए है. विधानसभा में पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने यह जानकारी दी.
मंत्री ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में साल 2020 के दिसंबर में 49 लाख 74 हजार 383 बच्चों का वजन लिया गया. इसमें से 45 लाख 12 हजार 736 बच्चों का वजन सामान्य पाया गया. लेकिन 3 लाख 88 हजार 635 बच्चों का वजन सामान्य से कम था. 73 हजार 12 बच्चों का वजन बेहद कम था.
दिसंबर 2021 में 49 लाख 14 हजार 395 बच्चों का वजन करने पर इनमें से 44 लाख 93 हजार 139 सामान्य वजन के मिले. 3 लाख 51 हजार 944 बच्चों का वजन कुछ कम और 69 हजार 312 बच्चों का वजन बेहद कम था. इसी तरह शहरी इलाकों में दिसंबर 2020 में 11 लाख 5 हजार 794 बच्चों का वजन किया गया. उनमें से 9 लाख 52 हजार 342 का वजन सामान्य, 1 लाख 37 हजार 513 का वजन कम और 16 हजार 139 का वजन बेहद कम मिला. दिसंबर 2021 में वजन किए गए 12 लाख 46 हजार 630 बच्चों में से 11 लाख 29 हजार 671 सामान्य वजन के, 1 लाख 4 हजार 367 कम वजन के और 12 हजार 592 बेहद कम वजन के मिले.

Related Articles

Back to top button