केंद्र सरकार ने उम्मीदवारोें के चुनाव खर्च की मर्यादा बढाई
कोरोना काल में चुनाव आयोग ने की थी सिफारिश
नई दिल्ली/दि.२१ – कोरोना महामारी काल में चुनाव आयोग द्वारा उम्मीदवारों के चुनाव खर्च के संदर्भ में सिफारिश की थी. जिसमें केंद्र सरकार ने उम्मीदवारों के चुनावी खर्च की मर्यादा १० प्रतिशत बढाने का निर्णय लिया है.कोरोना काल में उम्मीदवारों को परेशानी न उठानी पडे इसलिए यह निर्णय मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा लिया गया ऐसा स्पष्ट किया गया है. बिहार राज्य में २४३ विधानसभा सीटोंं के लिए व एक लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव होने जा रहा है. उसी प्रकार देश के विविध राज्यों में ५९ जगहों पर उपचुनाव होने जा रहे है.
इन चुनाव में अपनी तकदीर आजमाने वाले उम्मीदवारों को अतिरिक्त खर्च की मर्यादा १० प्रतिशत बढाकर दी गई है. इस संदर्भ में मंत्रालय द्वारा अधिसूचना भी जारी की गई है. पहले केवल लोकसभा का चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों को यह सुविधा दी गई थी. अब विधानसभा में भी अपना भाग्य आजमा रहे उम्मीदवारों को यह अवसर दिया गया है. जिसमें उम्मीदवार अपना चुनाव खर्च ३१ लाख तक कर सकेगें.