राज्य के इतिहास में सबसेे कम विधायकों के संख्याबल पर मुख्यमंत्री पद !
एकनाथ शिंदे के नाम पर दर्ज हुआ रिकॉर्ड
* केवल 40 विधायकों का समर्थन
मुंबई/दि.17-राज्य के इतिहास में सबसे कम विधायकों का संख्याबल रहने पर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे ने 14 वें विधानसभा में पांच वर्षों के कार्यकाल में मुख्यमंत्री पद संभाला है. विधानसभा के 2019 में हुए चुनाव में भाजपा के सर्वाधिक 103 विधायक निर्वाचित हुए थे, परंतु शिवसेना ने महाविकास आघाडी का प्रयोग करने से सर्वाधिक विधायक रहने वाली भाजपा को विपक्ष में बैठना पडा.
शिवसेना के 56 विधायक रहने पर राष्ट्रवादी, कांग्रेस व छोटे दलों की सहायता से उद्धव ठाकरे मविआ के मुख्यमंत्री बने. उन्होंने ढाई साल तक मुख्यमंत्री पद संभाला. जून 2022 में एकनाथ शिंदे की बगावत के कारण शिवसेना विधान मंडल में दरार पडी. परिणामस्वरूप बहुमत गंवाने से उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दिया. इसके बाद केवल 40 विधायकों के जोर पर भाजपा के समर्थन से एकनाथ शिंदे का मुख्यमंत्री पद पर चयन हुआ. शिवसेना के केवल 40 विधायकों का समर्थन रहने पर भाजपा के समर्थन पर शिंदे अभी भी मुख्यमंत्री पद संभाल रहे है. केवल 40 विधायकों का समर्थन रहने पर मुख्यमंत्री पद संभालने का रिकार्ड शिंदे के नाम पर दर्ज हुआ है.
राज्य में कांग्रेस की एकतर्फा सत्ता रहने पर 200 से अधिक विधायकों का समर्थन रहता था. 1978 में हुए विधानसभा चुनाव में जनता दल के सर्वाधिक 99 विधायक निर्वाचित हुए थे, परंतु रेड्डी कांग्रेस 69, तथा इंदिरा कांग्रेस 62 ने एकत्रित आकर सरकार बनाई. आगे शरद पवार ने पुलोद का प्रयोग किया. 1980 और 1985 में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला था. 1990 में इंदिरा कांग्रेस के 141 विधायक चुनकर आए थे. 1995 से 144 का जादूई आंकडा तो दूर विधायकों का केवल दोहरा संख्याबल रहने पर मुख्यमंत्री पद संभाला गया है. इसके अपवाद केवल 2014 में देवेंद्र फडणवीस का था.
1995 में मनोहर जोशी मुख्यमंत्री बने तब शिवसेना के 73 विधायक थे. 1999 में विलासराव देशमुख मुख्यमंत्री तब कांग्रेस का संख्याबल 75, तथा 2004 में फिरसे देशमुख मुख्यमंत्री बने थे और उस समय कांग्रेस के विधायकों की संख्या 68 थी. 2009 में अशोक चव्हाण का मुख्यमंत्री पद पर चयन हुआ था, और उस समय कांग्रेस के 82 विधायक थे.
1995 से मुख्यमंत्री पद संभालने वाली पार्टी का संख्याबल
* 1995 से 1999 : मनोहर जोशी और नारायण राणे (शिवसेना विधायकों की संख्या-73)
* 1999 से 2004 : विलासराव देशमुख व सुशीलकुमार शिंदे (कांग्रेस विधायकों की संख्या-75)
* 2004 से 2009 : विलासराव देशमुख और अशोक चव्हाण (कांग्रेस विधायकों की संख्या-68)
* 2009 से 2014 : अशोक चव्हाण और पृथ्वीराज चव्हाण (कांग्रेस विधायकों की संख्या-82)
* 2014 से 2019 : देवेंद्र फडणवीस (भाजपा विधायकों की संख्या-122)
* 2022 से : एकनाथ शिंदे (शिवसेना शिंदे गुट विधायकों की संख्या-40)