महाराष्ट्र

मां के शव के पास दो दिनों तक बिलखता रहा बच्चा

कोरोना के कहर में मर गयी इंसानियत

  • लेकिन कोई पास तक नहीं गया

पुणे/दि.२८ – पुणे से सटे पिंपरी-चिंचवड में एक डेढ़ साल का बच्चा अपनी मां की मौत से बेखबर, शव के पास बैठा भूख से बिलबिलाता, बिलखता, रोता, चिल्लाता रहा. कोई पास नहीं आया. बच्चे पर किसी को रहम नहीं आया. इंसानियत किस कदर दफन हो गई है, लोगों में संवेदनशीलता कितनी कम हो गई है, ये घटना इसकी मिसाल है. इस घटना से ये भी पता चलता है कि लोगों के दिलों में कोरोना का कर किस तरह घर कर गया है.
पिंपरी-चिंचवड के दिघी इलाके से ये दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. मृतक महिला का नाम सरस्वती राजेश कुमार है. मूलतर्‍ उत्तर प्रदेश की रहने वाली सरस्वती राजेश कुमार के पति गांव गए हुए थे. सरस्वती और उनका डेढ़ साल का बच्चा घर में अकेले रह रहे थे. इस दौरान सरस्वती राजेश कुमार की मौत हो गई. घर में कोई नहीं था. ये डेढ़ साल का बच्चा मां के शव के साथ कभी खेलता, कभी रोता, कभी भूख-प्यास से छटपटाता रहा. दो दिनों तक बच्चा इसी तरह बैठा रहा. आस-पास के लोगों को ये पता चल गया था कि बच्चा अपनी मां के शव के पास बैठा है. लेकिन कोई बच्चे को अपनी गोद में उठाने नहीं आया.
मृतक महिला को लेकर आस-पड़ोस के लोगों को ये आशंका थी कि उनकी मौत कोरोना से हुई है. इसलिए लोग महिला के पास बैठे बच्चे के पास जाने से डर रहे थे. आखिर में दो दिनों के बाद जब पुलिस को इस बारे में पता चला तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. सुशीला गबाले और रेखा वाजे नाम की दो महिला पुलिसकर्मियों ने बच्चे को अपनी गोद में लिया और उसे दूध-बिस्किट खाने को दिया. इसके बाद बच्चे को शिशुगृह में भर्ती करवा दिया गया. फिलहाल बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है. महिला का पति अभी तक गांव से नहीं आया है.

  • पुणे में एक दिन में 70 मरीजों की मौत

पुणे में मंगलवार को 2538 नए पॉजिटिव केस सामने आए. दिन भर में 4531 लोगों कोरोना से ठीक होकर घर गए. एक दिन में कोरोना से 70 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में से 16 मरीज पुणे से बाहर के थे. फिलहाल 1371 क्रिटिकल कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है. पुणे में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4 लाख 2 हजार 655 हो गई है. कुल सक्रिय संक्रमित रोगियों की संख्या 47 हजार 420 हो गई है. अब तक कुल मृतकों की संख्या 6 हजार 554 हो चुकी है.

Related Articles

Back to top button