6 माह पहले ही रची गई थी नागपुर दंगे की साजिश
दंगे की जांच के दौरान सामने आई नई जानकारी

* राज्य अल्पसंख्यंक आयोग के पदाधिकारी ने किया था दंगा भडकाने का प्रयास
* बांग्लादेश में आंदोलन जारी रहते समय थी दंगा भडकाने की योजना
नागपुर/दि.21 – नागपुर में विगत सोमवार को हुए दंगे के मामले में फहीम खान पर लगाए गए आरोप झूठें है, बल्कि राज्य अल्पसंख्यंक आयोग के एक पदाधिकारी ने 6 माह पहले ही नागपुर में दंगे भडकाने का प्रयास किया था. जिसके खिलाफ फहीम खान ने पुलिस में शिकायत की थी. उसी द्वेषभावना के तहत अब फहीम खान को बदनाम किया जा रहा है. जबकि नागपुर दंगे का मुख्य सूत्रधार कोई और ही है, ऐसा सनसनीखेज आरोप मायनारिटी डेमोक्रेटीक पार्टी के कार्याध्यक्ष हामीद इंजीनियर द्वारा किया गया है.
एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में उपरोक्त जानकारी देने के साथ ही हामीद इंजीनियर ने बताया कि, बांग्लादेश में आंदोलन जारी रहते समय राज्य अल्पसंख्यंक आयोग के एक पदाधिकारी ने दंगे भडकाने का प्रयास किया था. जिसके खिलाफ फहीम खान ने ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. हामीद इंजीनियर ने कहा कि, अगर कोई औरंगजेब का विरोध करता है, तो उससे किसी का कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन यदि सुफीसन बाबा ताजुद्दीन की चादर लाकर उसे पैरों से कूचला जाता है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, इसके खिलाफ भी शिकायत देने के लिए फहीम खान गणेशपेठ पुलिस थाने गया था. लेकिन पुलिस ने चादर जलाने की शिकायत दर्ज नहीं कराई, उलटे फहीम खान को फंसाते हुए बजरंग दल को बचाने का प्रयास किया. इस समय हमीद इंजीनियर ने पूरे मामले की न्यायिक जांच किए जाने की मांग उठाते हुए कहा कि, अगर फहीम खान का इस दंगे में सहभाग पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. साथ ही जिस व्यक्ति ने पुलिस अधिकारी पर कुल्हाडी से वार किया और जिन लोगों ने महिला पुलिस अधिकारी के साथ आपत्तिजनक हरकत की, ऐसे सभी लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए. जिसका कहीं से कोई विरोध नहीं किया जाएगा.
* नागपुर दंगे में 61 वाहनों का नुकसान
सभी को नुकसान भरपाई के तौर पर मिलेगी रकम
वहीं दूसरी ओर विगत सोमवार को नागपूर में हुए दंगे व हिंसाचार को लेकर किए गए पंचनामे के मुताबिक इस हिंसाचार में 61 वाहनों की तोडफोड हुई. जिनमें 36 कार व 22 दुपहिया सहित एक क्रेन का समावेश है. साथ ही एक घर का भी नुकसान हुआ है. ऐसे में अब सरकार द्वारा नुकसान भरपाई देने की प्रक्रिया शुरु की गई है. जिसके तहत जिन लोगों के वाहन पूरी तरह से जल गए है, उन्हें 50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. वहीं कम नुकसान होनेवाले वाहनों को 10 हजार रुपए की नुकसान भरपाई दी जाएगी. हालांकि जिन लोगों ने बीमा लाभ लिया है उन्हें यह रकम नहीं दी जाएगी.