महाराष्ट्र

26 जनवरी को सभी शालाओं में संविधान का वाचन होगा

मुंबई /दि. 4– संविधान से सत्तारुढ और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप शुरु रहते शिक्षा विभाग की तरफ से राज्य की शालाओं में 26 जनवरी को संविधान वाचन अनिवार्य किया जानेवाला है. इस बाबत जल्द ही सभी शालाओं को आदेश दिए जानेवाले है, ऐसा शालेय शिक्षा मंत्री दादा भुसे ने कहा.
संविधान उद्देशिका के वाचन के साथ 26 जनवरी को 8 विविध स्पर्धा और कार्यक्रम आयोजित करनेबाबत इसके पूर्व ही शालाओं को निर्देश दिए गए है. इसमें ध्वजारोहण के बाद प्रभात फेरी, वकृत्व स्पर्धा, कविता स्पर्धा, नृत्य, चित्रकला, निबंध व अन्य क्रीडा स्पर्धा तथा प्रदर्शनी का समावेश है. देशभक्ति के विषय पर विद्यार्थियों का ध्यान केेंद्रीत करने आवश्यक रहने से इस तरह के कार्यक्रम लिए जानेवाले है, ऐसा भी मंत्री भुसे ने कहा.

Back to top button