यवतमाल /दि.1– हमाली ठेका रद्द होने के बाद प्रस्तुत हुए बिल प्रकरण में विवाद कर सोमवार की शाम गोदाम हमाल ठेकेदार के पुत्र ने जिला आपूर्ति अधिकारी सुधाकर पवार के कक्ष में जहर गटक लिया. जहर गटके शेलके को अस्पताल में भर्ती किया गया. इस प्रकरण में पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरु की गई है.
यवतमाल के अनाज गोदाम के हमाल ठेकेदार देवानंद शेलके को नवंबर 2023 में हमाली का ठेका मिला. ठेका मिलने के लिए इस्तेमाल किए गए कागजपत्र फर्जी रहने की शिकायत जिला प्रशासन के पास की गई थी. इस प्रकरण में सुनवाई हुई और इसमें तथ्य पाए जाने से यह ठेका रद्द हुआ. जिला प्रशासन के इस निर्णय ने शेलके ने आयुक्त के पास अपील की. इस प्रकरण में 7 जनवरी को सुनवाई है. इस दौरान शेलके ने सितंबर और अक्तूबर माह के 6 लाख 37 हजार रुपए के बिल आपूर्ति विभाग के पास प्रस्तुत किए थे. इस प्रकरण में शेलके सोमवार को आपूर्ति अधिकारी के पास गए. उन्हें 7 जनवरी को बिल बाबत आयुक्त से चर्चा करने की बात कही गई. शेलके कक्ष से वापस लौट गया. कुछ समय बाद उसके साथ दो बेटे पहुंचे. उस समय एक ज्ञापनकर्ता कक्ष में था. इस समय शेलके के बेटे ने बिल के विषय पर आपूर्ति अधिकारी से विवाद किया. उस समय अश्वजीत ने साथ में जहरिली दवा की बोतल लाई हुई थी और उसने वहीं पर जहर गटकने की धमकी देते हुए वह बोतल हाथ में ले ली. उसे रोकने का प्रयास किया गया. इस छिनाझपटी में कुछ जहर कक्ष में और आपूर्ति अधिकारी के शर्ट पर गिर गया. जहर गटकी अवस्था में अश्वजीत को तत्काल शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय में भर्ती किया गया. पुलिस ने आपूर्ति विभाग पहुंचकर घटना का पंचनामा किया.
* ठेका रद्द हुआ है
देवानंद शेलके आकर गए. पश्चात शेलके और उनके दोनों बेटे कक्ष में पहुंचे. उन्होंने साथ में जहर लाया था. धमकी देते हुए उन्होंने जहर लेने का प्रयास किया, उसे हमने रोका. बिल के विषय पर उन्होंने विवाद किया, उनका ठेका रद्द हुआ है.
– सुधाकर पवार, जिला आपूर्ति अधिकारी, यवतमाल.
* बकाया बिल न मिलने से हम परेशान
मजदूरों को उनकी मजदूरी हमने अदा की है. हमने आपूर्ति विभाग के पास उसी बिल की मांग की है. लेकिन बार-बार टालमटोल हो रहा था. सभी संस्थाओं के बिल अदा किए गए. लेकिन हमारे बिल देने में टालमटोल किया जा रहा है. हमें इससे काफी परेशानी हो रही है. इस परेशानी से त्रस्त होकर अश्वजीत ने जहर लिया.
– आशीष शेलके, ठेकेदार का पुत्र.