उच्च न्यायालय के फैसले की कापी अब मराठी में उपलब्ध होगी
मुंबई दि. 2– मुंबई उच्च न्यायालय के फैसले को अदालत की वेबसाइड पर मराठी भाषा में अपलोड करने की शुुरुआत कर दी गई है. हालांकि फिलहाल वेबसाइड पर उच्च न्यायालय के केवल चुनिंदा फैसलों को ही अपलोड किया जा रहा है. इससे अब महाराष्ट्र के लोग अपनी मातृभाषा मराठी में भी उच्च न्यायालय के फैसलों को पढ पायेंगे.
उच्च न्यायालय के मराठी के फैसले देखने के लिए वेबसाइड में ‘निवडक निर्णय’ के नाम पर एक अलग श्रेणी दी गई है. फिलहाल वेबसाइड में मराठी में सिर्फ तीन फैसले अपलोड किये गए है. इसमें से दो फैसले न्यायमूर्ति धिरजसिंह ठाकुर की अगुवाई वाली खंडपीठ की है. जबकी एक फैसला न्यायमूर्ति अजय गडकरी की खंडपीठ का है. न्यायमूर्ति ठाकुर की खंडपीठ की ओर से दिये गए दो फैसल आयकर मामले से संबंधित है. जबकि न्यायमूर्ति गडकरी की खंडपीठ का फैसला नजरबंदी से जुड मामले से संबंधित है. हालांकि अंग्रेजी हाईकोर्ट के फैसलों के लिए अधिकारीक भाषा बनी रहेगी. मराठी में उपलब्ध कराये जाने वाले फैसलों का इस्तेमाल अध्ययन सामग्री के रुप में किया जा सकेगा.