कोरोना खत्म नहीं हुआ है, सेकेंड वेव सुनामी के जैसी होगी
सीएम उद्धव ठाकरे ने जनता से सावधानी बरतने का किया अनुरोध
मुंबई/दि.२२ – मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र के लोगों में लडऩे की परंपरा है इसलिए कोरोना की लड़ाई भी एकजुट होकर लडऩा है. एक बार अगर महाराष्ट्र ने जो कुछ करने का ठान लिया तो वो समझ लो हो गया और कर लिया. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतनें की अपील करते हुए कहा कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है, सेकेंड वेव सुनामी के जैसी होगी.
उन्होंने कहा कि त्योहार मनाना चाहिए लेकिन संयम के साथ. गणपति, दशहरा और दीवाली सभी संयम के साथ पूरा किया गया. आज तक जो त्योहार आया, सबने सादगी से मनाया, दशहरा रैली हमने भीड़ में नहीं बल्कि संयम से की, क्यूंकि अगर सीएम के नाते मैंने यह नियम नहीं माना तो कौन मानेगा.
सीएम ने कहा कि इस बार शिवसेना की दशहरा रैली भी हमने वीर सावरकर हॉल में की,सावधानी को ध्यान में रखकर की. इस बार मैंने दशहरा रैली शिवतीर्थ पर नहीं किया, क्योंकि संकट का समय है, मैं सभी को सावधान रहने के लिए कह रहा हूं और मैं ही भीड़ इक_ा करता तो गलत होता, मैंने भी सभी नियम पाले हैं.
उन्होंने कहा कि अब तक सभी त्योहार हमने सादगी से मनाए, वैसे ही हमने भी सभा को लेकर भी नियम को पाला. मैंने दीवाली में पटाखे फोडऩे के लिए मना किया क्यूंकि पॉल्यूशन नहीं हो इसलिए.
सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर जगह मंदिर, मस्जि़द और तमाम मंदिर खोले गए हैं, सभी से गुजारिश है कि ज्यादा भीड़ न करें. सभी धार्मिक जगहें खोले गए हैं लेकिन ध्यान में रखें कि किसी भी धार्मिक स्थल पर भीड़ ना हो इस बात का ध्यान रखें.
आज तक सभी बातें आप सभी ने माना है और इसलिए ही कोरोना पर रोक लगाने में हम कामयाब भी हुए हैं. मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी इस मुहिम के जरिए लोगों में जनजागृति आई है, इसमें जो शामिल हुए उनका मैं धन्यवाद करता हूं.
उन्होंने कहा कि कोरोना कम जरूर हुआ है, लेकिन खत्म नहीं हुआ है. दिल्ली , गुजरात और राजस्थान समेत कई राज्यो में कोरोना का भारी प्रभाव देखा जा रहा है.
‘पहले से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत’
उन्होंने कहा कि दिल्ली हो या देश की कोई दूसरी जगह हमें पहले से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. आप सभी ये न सोचें कि कोरोना खत्म हो गया है , सभी को अभी भी सावधान रहना होगा. अजित पवार ने आज एक कार्यक्रम में कहा कि इतनी भीड़ जमा हो गई है जैसे कि इस भीड़ में कोरोना दब कर मर गया है, लेकिन ऐसा नहीं है, भीड़ से कोरोना फैलेगा ना कि मरेगा.
उन्होंने कहा कि कोरोना की दवाई कब आएगी अब तक नहीं पता, आएगी भी तो हमारे महाराष्ट्र की 12 करोड़ जनसंख्या है, सभी तक दवा पहुंचाने में समय लगेगा. तब तक सभी मास्क पहनें, हाथ धोएं और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
सीएम ने कहा कि स्कूल खोलने को लेकर अभी इजाजत नहीं दी है. क्योंकि स्कूल महकमें से अगर एक शिक्षक भी बीमार होता है तो स्कूल के छात्र भी इस चपेट में आ सकते हैं. अभी भी क्क्त गया नहीं है और फिर से दोबारा वैसा वक्त नहीं आए इसका ख्याल रखें.
फिर से लॉकडाउन की तरफ नहीं जाना है तो ख्याल रखें. जब वैक्सीन आएगी तो आएगी फिलहाल अपना ख्याल रखें. हमें स्कूल शुरू करने हैं लेकिन अभी भी डर बना हुआ है. हम ऐसे मोड़ पर है जहां हमें कई चीजों पर ध्यान देना हैं. मैं नहीं चाहता फिर से लॉकडाउन लगाऊं. लोग कहेंगे 5 साल में क्या किया?