महाराष्ट्र

किसानों को ब्याज भरने निधि उपलब्ध कराएगा महामंडल

मुंबई/दि.२१ – प्रदेश सरकार के अण्णा साहब पाटील आर्थिक पिछडा विकास महामंडल की योजनाओं के जरिए कर्ज लेने वाले अतिवृष्टि प्रभावित किसानों को ब्याज की दो से तीन किस्त भरने के लिए निधि उपलब्ध कराई जाएगी. महामंडल के अध्यक्ष नरेंद्र पाटील ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
पाटील ने कहा, अण्णा साहब पाटील महामंडल के तहत कर्ज लेने वाले किसानों को ब्याज की दो अथवा तीन किस्त भरने के लिए राशि महामंडल के माध्यम से दी जाएगी. यह पैसे उनके खाते में जमा कराए जाएंगे. इसके लिए मैं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से चर्चा करुंगा. पाटील ने कहा कि, किसानों को उनके पैरों पर खडा करने के लिए यह महामंडल बनाया गया है. इस महामंडल की योजनाओं का किसानों को लाभ मिला है, लेकिन राज्य में आधिक बारिश के कारण खेती के पूरक व्यवसायों को भी नुकसान हुआ है. जिसके चलते महामंडल ने किसानों की मदद करने का फैसला लिया है.

Back to top button