महाराष्ट्र

देश में २८ अक्तूबर तक बारिश की दरकार

मध्य महाराष्ट्र, कोकण में मूसलाधार बारिश की चेतावनी

पुुणे./दि.२६ – १५ दिनों से अधिक काल तक प्रभावित वापसी की बारिश अब अपनी वापसी की शुरूआत कर चुका है. २८ अक्तूबर तक बारिश पूरी तरह से समाप्त होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई हैे.हालाकि मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि अगले दो दिन में मध्य महाराष्ट्र और कोकण के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो सकती हैे. मौसमी हवाओं के देश में आगमन होकर अब चार माह से अधिक समय बीत गया है. समय के नियोजन अनुसार अब तक मौसमी हवाओं का लौटना अनिवार्य था. लेकिन कम दबाव के पट्टों से उनकी वापसी का सफर लंबा खींच दिया था. बीते तीन दिनों से वापसी की शुरूआत हो गई है. अगले ४८ घंटों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में २८ अक्तूबर तक मौसमी हवाएं देश से बाहर जाने की संभावना जताई गई है. इस दौर में देश के दक्षिणी क्षेत्र और तट परिसर को बारिश होने की संभावना है.

Back to top button