महाराष्ट्र

खडसे के दामाद की हिरासत 19 तक बढ़ी

पुणे में जमीन की खरीद से जुडा धन शोधन मामला

मुंबई/दि.१६ – मुुंबई की विशेष अदालत ने पुणे की जमीन की खरीद से जुडे मनी लॉन्ड्रिंग के कथित मामले में आरोपी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एकनाथ खडसे के दामाद गिरीष चौधरी की ईडी हिरासत अवधि को 19 जुलाई तक के लिए बढा दिया है. चौधरी को अब सोमवार तक प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) की हिरासत में रहना पडेगा. चौधरी को ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद 6 जुलाई 2021 को गिरफ्तार किया था. गुरुवार को चौधरी की ईडी की हिरासत अवधि खत्म हो रही थी. इसलिए उन्हें ईडी की ओर से मुंबई की विशेष अदालत में पेश किया गया.
हिरासत आवेदन में ईडी ने कोर्ट से आरोपी की हिरासत अवधि को बढाने का आग्रह किया. ईडी ने दावा किया खडसे व चौधरी ने पुणे के निकट भोसरी में तीन करोड 75 लाख रुपए की सरकारी जमीन खरीदी थी. जबकि सब रजिस्ट्रार ने जमीन का मूल्यांकन 31.01 करोड रुपए किया था. ईडी ने दावा किया कि तत्कालीन समय (साल 2016) में खडसे जब राजस्व मंत्री थे तो उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर पुणे के एमआईडीसी इलाके में स्थित जमीन की खरीदी को लेकर सरकारी अधिकारियों को प्रभावित किया था. ईडी के हिरासत आवेदन पर गौर करने के बाद कोर्ट ने चौधरी की हिरासत अवधि को 19 जुलाई 2021 तक के लिए बढा दिया.

Back to top button