अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

230 सीटों पर बन गई बात

डीसीएम फडणवीस का दावा

* पार्टी की हरियाणा विजय पर जताया हर्ष
नागपुर /दि. 9- उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि, महायुति में सीट शेयरिंग का विषय 80 प्रतिशत पूर्ण हो गया है. अर्थात 230 के लगभग सीटों पर बात बन गई है. अब मात्र 50-60 स्थानों को लेकर चर्चा होनी है. फडणवीस हरियाणा में भाजपा की विजय पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. उन्होंने हरियाणा में 57 वर्षों में एक ही दल की लगातार तीसरी बार सरकार बनने को ऐतिहासिक बताया. अपार हर्ष व्यक्त किया. फडणवीस ने कहा कि, देश का मूड सभी के ध्यान में आ गया है.
* मविआ की तैयारी धरी रह गई
फडणवीस ने कहा कि, हरियाणा चुनाव को लेकर भाजपा पर हमला करने की कांग्रेस, राकांपा शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने बडी तैयारी कर रखी थी. किंतु उन्हें मौका ही नहीं मिला. देश का मूड कैसा है, यह अब कांग्रेस, राकांपा और उद्धव ठाकरे के ध्यान में अच्छी तरह आ गया है. फडणवीस ने दावा किया कि, कल तक एक रहनेवाले तीनों दल अब आपस में कह रहे हैं ‘हम आपके हैं कौन.’ फडणवीस ने कहा कि, लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने फेक नैरेटिव तैयार किया था. अब विधानसभा चुनाव में यह फेक नैरेटिव ब्रेक हो गया है. पूरी तरह खत्म हो गया है. फडणवीस ने आज ही प्रदेश में 10 नए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के उद्घाटन का उल्लेख कर कहा कि, 5 मेडीकल कॉलेज विदर्भ और उसमें भी तीन अमरावती, वाशिम तथा बुलढाणा पश्चिम विदर्भ में प्रारंभ हो रहे हैं. गरीब विद्यार्थियों के लिए मेडीकल शिक्षा सस्ती और उपलब्ध हुई है. नागपुर विमानतल के विस्तार एवं विकास का भी भूमिपूजन हो रहा है.

Related Articles

Back to top button