महाराष्ट्र

खेत तालाब में डूबकर तीन बालकों की मौत

खेलने के लिए बाहर गए, मगर वे वापस लौटे ही नहीं

* शरणापुर के भांगसी माता गड परिसर की घटना
औरंगाबाद/ दि.22– शरणापुर के भांगसी माता गड परिसर में साइकिल से घुमने के लिए गए तीन बालकों की खेत तालाब में डूबकर मौत होने की दिल दहाला देने वाली घटना कल सोमवार की दोपहर उजागर हुई. शिवराज संजय पवार (17), प्रतिक आनंद भिसे (15), तिरुपति मारोती कुदलकर (15, सभी सारासंगम फेज-1, बजाज नगर) यह खेत तालाब में डूबकर मरने वाले बालकों के नाम है.
मिली जानकारी के अनुसार शिवराज पवार, प्रतिक भिसे व तिरुपति कुदलकर यह तीनों स्कूल के दोस्त रविवार की छुट्टी होने के कारण दोपहर 2 बजे दो साइकिल पर शरणापुर स्थित भानसी माता गड पर घुमने के लिए गए थे. गड के निचले भाग में खेत तालाब देखकर तालाब के पास साइकिल खडी कर खेत तालाब में तैरने के लिए उतरे. मगर गहरे पानी का अनुमान न होने के कारण तीनों दोस्तों की पानी में डूबकर मौत हो गई. इसकी खबर मिलते ही दौलताबाद पुलिस ने दमकल विभाग टीम की सहायता से तीनों बालकों को तालाब से बाहर निकाला. बेहोशी की हालत में इलाज के लिए घाटी अस्पताल ले जाया गया, मगर जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया.

Related Articles

Back to top button