राज्य स्तर पर होगा गणेशोत्सव का निर्णय, पर त्यौहार को टालना ही बेहतर
डेप्युटी सीएम अजीत पवार का कथन
मुंबई /दि.८- गणेशोत्सव पर्व को लेकर राज्य सरकार द्वारा राज्यस्तर पर जल्द ही निर्णय लिया जायेगा. इस आशय की जानकारी देने के साथ ही राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि, कोविड संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए फिलहाल भीडभाड भरे आयोजनों को टाला जाना चाहिए. पवार के मुताबिक जिन-जिन स्थानों पर विगत कुछ दिनों के दौरान भीडभाडवाला माहौल रहा, उन सभी स्थानों पर कोविड संक्रमण की रफ्तार दोबारा बढ गई है. ऐसे में भीडभाड को पूरी तरह से टाला जाना चाहिए.
* मंदिरों को खोलने का निर्णय सरकार करेगी
इस समय अजीत पवार ने कहा कि, राज्य में मंदिरों सहित सभी धार्मिक स्थलों को खोलने के बारे में सरकार द्वारा फैसला लिया जायेगा और फिलहाल सभी धार्मिक स्थल बंद ही रहेंगे.
* पुणे व पिंपरी चिंचवड खुले रहेंगे रात 10 बजे तक
इसके साथ ही डेप्यूटी सीएम अजीत पवार ने पुणे व पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका क्षेत्रों में अनलॉक के दायरे को आगे बढाते हुए रात 10 बजे तक सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खुले रहने की अनुमति दी है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, यदि कोविड संक्रमण की रफ्तार दोबारा बढती है, तो एक बार फिर कडे प्रतिबंध लागू कर दिये जायेंगे.