बुलढाणामहाराष्ट्र

कामगारों के सानुग्रह अनुदान का निर्णय व्यवहार्यता के अनुसार

कामगार मंत्री आकाश फुंडकर ने दी जानकारी

  बुलढाणा /दि.26– राज्य के पूर्व कामगार मंत्री ने मजदूरो हेतु 5 हजार रूपए के सानुग्रह अनुदान की घोषणा की थी. जिसे लेकर जानकारी देते हुए नवनियुक्त कामगार मंत्री आकाश फुंडकर ने बताया कि विधि के प्रावधान तथा व्यवहार्यता के अनुसार मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस द्बारा इस संदर्भ में कोई अगला निर्णय लिया जायेगा.
बता दे कि बुलढाणा जिला अंतर्गत खामगांव निर्वाचन क्षेत्र के विधायक आकाश फुंडकर की महायुति सरकार में कामगार मंत्री के तौर पर नियुक्ति हुई है. जिसके बाद मीडिया से संवाद साधते हुए नवनियुक्त मंत्री आकाश फुंडकर ने बताया कि कामगारों और मजदूरों के जीवन स्तर को उंचा उठाना सरकार का लक्ष्य है. जिसके चलते कामगारों के जीवन पर प्रत्यक्ष परिणाम करनेवाले कानूनों, नियमों, नीतियों व योजनाओं के तहत जरूरी बातों को लेकर आवश्यक बदलाव किया जायेगा. ताकि कामगारों के कल्याण का रास्ता सुकर हो सके. इसके लिए न्यूनतम वेतन निश्चित हेतु घटक निहाय वेतन तय करना होगा. इस हेतु जल्द ही न्यूनतम वेतन सलाहकार मंडल की स्थापना की जायेगी.

* इन मुद्दों पर दिया जोर
चुनाव के समय एवं सरकार स्थापित होने में हुए विलंब के चलते बंद रहनेवाले कामगार पंजीयन पोर्टल को तत्काल शुरू करने का निर्देश किया गया है जारी.
– निर्माण कामगार पंजीयन प्रक्रिया की त्रृटिया खोजकर पात्र कामगारों को लाभ मिलने की व्यवस्था करने हेतु आवश्यक बदलाव किए जायेंगे.
– निर्माण कामगार कौन, इसकी स्पष्टता करने हेतु नियमों की पडताल कर पात्र कामगारों की संख्या निश्चित की जायेगी.

Back to top button