महाराष्ट्र

सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से 10 सालों में आरक्षण की व्यवस्था ध्वस्त होगी

एड. प्रकाश आंबेडकर ने दी चेतावनी

नागपुर/दि.21-सर्वोच्च न्यायालय ने अनुसूचित जाति- जमाति के आरक्षण को वर्गीकरण कर क्रीमिलियर की शर्त लागू करने का जो निर्णय दिया वह घातक है. इस निर्णय से अब तक जिन लाभार्थियों को आरक्षण का लाभ मिल रहा था. वे बाहर फेंके जायेंगे और शिक्षा के अभाव में जो लाभ नहीं ले सके उन्हें लाभ लेने के लिए 20 सालों तक राह देखनी पडेगी. जो आज इस निर्णय का समर्थन कर रहे हैं. उनका भी बडा नुकसान होगा. आनेवाले 10 सालोें में आरक्षण की व्यवस्था ध्वस्त होगी, ऐसी चेतावनी वंचित बहुजन आघाडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. प्रकाश आंबेडकर ने दी.
डॉ. आंबेडकर वंचित बहुजन आघाडी द्बारा मंगलवार को डॉ. बाबासाहब आंबेडकर इंटरनेशनल कर्न्व्हेशन सेंटर यहां सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के खिलाफ एल्गार सभा का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर वे बोल रहे थे. डॉ. आंबेडकर ने आगे कहा कि आरएसएस समर्थित ब्राम्हणवादी आरक्षण विरोधकों ने न्यायालय के माध्यम से चतुराई के साथ आरक्षण को खत्म करने का खेल खेला है. आरक्षण की लडाई में एससी, एसटी, ओबीसी सभी को साथ आने का आवाहन वंचित बहुजन आघाडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. प्रकाश आंबेडकर ने किया.

Related Articles

Back to top button