महाराष्ट्रयवतमाल

दसवी बारवी की परिक्षा में विद्यार्थीयों पर कॉपी के संदर्भ में फौजदारी करने का निर्णय स्थगित करे

महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना कि मांग

यवतमाल-राज्य में दसवी व बारवी कि परिक्षा शुरू है. परिक्षा में विद्यार्थी कॉपी करते हुए पाया गया तो उसपर फौजदारी कारवाई कि जाएगी. ऐसे आदेश शासन व्दारा दियें थे. जिसका महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना व्दारा निषेद व्यक्त कर निर्णय को स्थगित करने कि मांग राज्य के शालेय शिक्षा मंत्री दादा भुसे से की गई. कि गई.
जिसमें इस आशय का निवेदन मनसे विद्यार्थी सेना जिलाध्यक्ष अभिजीत नानवटकर के नेतृत्व में जिलाधिकारी पंकज आशिया को सोपा गया.इस समय मनसे शहर अध्यक्ष अमित बदनोरे , प्रथमेश पाटिल, तुषार काटपेलवार, साईराम कवळे, साहिल जतकर, अभिषेक तरेकर , भरत राठोड, रोशन गवई, वासुदेव विधाते, विजय राउत, सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 

Back to top button