बगावत रोकने पर कुछ सीटों पर साझेदारी कर फैसला रोका
महाविकास आघाडी में सीट साझेदारी को लेकर नाना पटोले ने दी जानकारी
नागपुर/दि.5– विधानसभा की अनेक सीटों पर महाविकास आघाडी में दावेदारों की भरमार है. दल व कार्यकर्ताओं में बगावत हो सकती है. इस कारण आघाडी ने इन सीटों के संबंध में निर्णय रोक रखा है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि, सीट साझेदारी के संबंध में अधिक दुविधा नहीं होगी, आघाडी के नेता इस विषय पर चर्चा कर समाधानकारक निर्णय लेगे.
नाना पटोले ने कहा कि, विधानसभा चुनाव के लिए लोकसभा चुनाव जैसी स्थिति नहीं है. किसी भी सीट के लिए महाविकास आघाडी के मित्र दलों ने परस्पर उम्मीदवार घोषित नहीं किए है. लेकिन यह सही है कि, सांगली में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया था और बगावत की थी. विधानसभा चुनाव में वैसी स्थिति निर्माण न होने के लिए कुछ सीटों पर सीट साझेदारी रोकी गई है. इस अवसर पर नाना पटोले ने यह जानकारी देने से इंकार किया कि, कितनी सीटों पर बगावत की स्थिति है. असदुद्दीन ओवेसी के नेतृत्व की पार्टी एमआयएम के 28 सीटों के प्रस्ताव के संबंध में पटोले ने कहा कि, उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से जुडे सवाल पर पटोले ने कहा कि, अजीत पवार महायुति से अलग नहीं हो रहे है. बल्कि उन्हें अलग किया जा रहा है. शरद पवार ने कहा है कि, आरक्षण की सीमा 75 प्रतिशत तक बढाई जाए. इस पर पटोले ने कहा कि, राहुल गांधी की भूमिका तो उससे भी आगे है. इसलिए कांग्रेस ने जाति जनगणना की मांग की है.