अमरावतीमहाराष्ट्र

शहर में लाल गुलाब की मांग 60 प्रतिशत बढी

वेलेंटाइन डे पर लाल गुलाबी, पीले, सफेद गुलाब के फूलों से बाजार सजा

अमरावती/दि. 14– वेलेंटाइन डे की पार्श्वभूमि पर बाजार में गुलाब के फूलों की आवक बढी साथ ही दाम भी बढे. हर बार की तुलना में वेलेंटाइन डे के उपलक्ष्य में शहर में लाल गुलाब के फूलोें की 60 प्रतिशत मांग बढी है.
गुरूवार को शहर के मुख्य बाजार में 20 हजार गुलाब के फूलों की आवक हुई. पहले 200 से 250 रूपए में बेचे जानेवाला गुलाब के 20 फूलों का एक पुष्प गुच्छ मुख्य बाजार में 500 रूपए में बेचा गया और आज वेलेंटाइन डे पर गुलाब के फूलों की बंफर आवक हुई. ऐसी जानकारी फूल विक्रेताओं द्बारा दी गई. शहर में पुणे, नाशिक यहां से डच व बोडों जाति के गुलाब फूलों की आवक होती है. हर रोज की तुलना में गुरूवार को विविध रंगों के गुलाब के फूलों की बंफर आवक हुई. रोजाना 10 से 15 रूपए में मिलनेवाला गुलाब का फूल 40 से 50 रूपए तक आज बेचा गया.

* महंगा होने पर भी लाल गुलाब की मांग
वेलेंटाइन डे पर शहर का मुख्य बाजार लाल, पीले, सफेद, गुलाबी, नारंगी, गुलाब के फूलों से सजा जिसमें लाल गुलाब महंगा होने पर भी लाल गुलाब की खरीदी युवाओं द्बारा की गई. प्रेम में पैसा नहीं देखा जाता, ऐसी भावना से अनेक युवाओं ने लाल गुलाब के फूल खरीदे. ऐसा एक फूल व्यवसायी द्बारा कहा गया .
* दो महीने पहले से नियोजन
वेलेंटाइन वीक में लाल सहित विविध रंगों के गुलाब के फूलों की मांग रहती है. जिसमें किसानों ने दो महीने पहले से ही फूलों को लेकर नियोजन कर रखा था. .

* गुलाब के फूलों के साथ पुष्पगुच्छ को भी किया पसंद
वेलेंटाइन डे पर प्रेम व्यक्त करने के लिए अनेक युवा लाल गुलाब का फूल खरीदना पसंद करते हेै. 15 से 20 रूपए में मिलनेवाला गुलाब का फूल आज वेलेंटाइन डे की पार्श्वभूमि पर 40 से 50 रूपए में बेचा गया. गुलाब के फूलों के साथ लोगों ने पुष्पगुच्छ को भी पसंद किया. ुपुष्पगुच्छ हजार रूपए तक बेचा गया.

Back to top button