फायनांस कंपनी के संचालक ने किसानों को लगाया 40 लाख रुपए का चूना
यवतमाल जिले के दारवा शहर की घटना, आरोपी फरार

यवतमाल /दि.11– जिले के दारवा शहर के गजानन नगर में जय किसान फायनांस कंपनी शुरु कर भोले-भाले किसानों से फसल कर्ज व अन्य लाभ का झांसा देकर उन्हें 39 लाख 40 हजार 330 रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है. कंपनी संचालक यह पैसा लेकर फरार हो गया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रशांत खरे (पाटोडा चिखली, बुलढाणा) व प्रवीण मधुकर उके (दारव्हा) के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है.
प्राप्त जानकारी अनुसार, आरोपी प्रशांत खरे ने 2024 में जय किसान फायनांस कंपनी शुरु की और किसानों को कम ब्याज में कर्ज देने का लालच दिया. साथ ही किसानों को फसल कर्ज भी देने का लालच दिखाया, उसकी बातों पर विश्वास कर किसान उसके जाल में फंस गए और देखते ही देखते 160 किसानों से आरोपी ने 39.40 लाख रुपए एकत्र कर लिए और फरार हो गया. किसान जाधव (49, उचेंगाव, दारव्हा) की शिकायत पर पुलिस ने अपराध र्द किया है. पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता, अपर अधीक्षक पीयूष जगताप, सहायक अधीक्षक चिल्लुमल्ला रजनीकांत, दारव्हा के पुलिस निरीक्षक विलास कुलकर्णी के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक शिवशंकर कायदे मामले की जांच कर रहे हैं.