मनरेगा अतंर्गत जिले को मिली 15.28 करोड की निधी

पालकमंत्री बावनकुले के प्रयास सफल

* मजदूरो को बडी राहत
अमरावती /दि.22– महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अतंर्गत जिले को 15 करोड 28 लाख रूपयों की निधी दो चरण में प्राप्त हुई है. यह निधी तहसील स्तर पर वितरीत की गई है. मजदुरो की मजदूरी बकाया होने के कारण इस संबंध में जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने प्रायास किए थे. बावनकुले के प्रयास सफल रहे जिसमें लगभग 63 हजार मजदुरों को बडी राहत मिली है.
जिले में फिलहाल 4 हजार 843 कामो पर 62 हजार 983मजदूर कार्यरत है. निधि के आभाव में मजदूरो को भारी अडचनो का सामना करना पडा मनरेगा के अनेक काम रूक गए थे. अब यह निधि उपलब्ध हो जाने से काम पुन: शुरू होकर ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को गति मिलेगी उपलब्ध निधि में से अचलपुर 57 लाख 43 हजार, अमरावती 83 लाख57 हजार, अंजनगांव सुर्जी 42लाच 68 हजार, भातकुली 61लाख 11 हजार, चांदूर रेल्वे 67 लाख 25 हजार, चांदूर बाजार 1करोड 23लाख 22 हजार, दर्यापुर 69लाख 33 हजार, धामनगांव रेल्वे 91लाख, धारणी 4 लाख 93 हजार, मोर्शी 6 करोड 31 लाख 71हजार, नांदगांव खंडेश्वर 89लाख 49 हजार, तिवसा 90 लाख 77 हजार ने तथा वरूड तहसिल को 1करोड 6लाख 88 हजार रूपये की निधि उपलब्ध करवाई गई है.
चिखलदरा तहसील को इससे पुर्व ही निधि वितरित की गई है. मनरेगा की निधि नही मिलने के कारण मजदूरो के अनेक काम रूक गए थे. उसी प्रकार मजदूरो को आर्थिक संकट से गुजरना पड रहा था. 3-4माह से मजदूरी नही मिली थी जिसमें मजदूरो ने अपनी मजदूरी के लिए जिले के पालकमंत्री बावनकुले से गुहार लगाई इसके बाद पालकमंत्री बावनकुले के निर्देश पर जिला अधिकारी ने शासन को बकाया निधि मिलने के लिए प्रस्ताव भेजा निधि के लिए स्वयंम पालकमंत्री बावनकुले ने भी प्रयास किए. जिसमें जिले को 15 करोड 28 लाख रूपयों की निधि 8और 19 मई को दो चरणो में प्राप्त हुई यह निधि संबंधित मजदूरो के खाते में डाल दी गई है. जिले ने 28 करोड 62 लाख रूपयो की मांग की थी अब शेष 13 करोड 34 लाख रूपयों की निधि मिलने के लिए भी प्रयास किए जा रहेै है. एसा रोहयो उपजिलाधिकारी ज्ञानेश्वर घ्यार ने कहा.

Back to top button