महाराष्ट्रमुख्य समाचार

आज रात तक विभागों का बंटवारा

राकांपा को वित्त और सहकार

मुंबई/दि.13- गत 2 जुलाई के अनपेक्षित शपथ ग्रहण के बाद विभाग वितरण का इंतजार किया जा रहा है. वह प्रतीक्षा आज रात खत्म हो जाने की पूरी संभावना है. सूत्रों पर यकीन करे तो अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा को वित्त तथा सहकारिता विभाग मिलने जा रहे हैं. दिल्ली और मुंबई के बैठकों के दौर पश्चात यह निर्णय होने तथा इसकी अधिकृत घोषणा शाम तक होने की संभावना सूत्रों ने जताई है. बता दें कि 1 वर्ष पुरानी शिंदे-फडणवीस सरकार में गत 2 जुलाई को राकांपा एक बडा धडा सहभागी हो गया. जब पवार सहित भुजबल, वलसे पाटिल, तटकरे, मुंढे, पाटिल को अचानक उस रविवार राज्यपाल रमेश बैस ने शपथ दिलाई.

Back to top button