महाराष्ट्र

पहले कलाई की नस और फिर गला काटकर डॉक्टर ने दी जान

डॉ. आदित्य नांबियार की आत्महत्या से थर्राया सोलापुर

* डॉ. वलसंगकर के बाद 12 दिन में एक और डॉक्टर की आत्महत्या
सोलापुर /दि.30– मुलत: मुंबई निवासी तथा इस समय सोलापुर में किराए का कमरा लेकर रह रहे डॉ. आदित्य नांबियार (24) ने अपने कमरे में पहले अपनी कलाई की नस काटी और फिर गले पर भी किसी धारदार हथियार से वार करते हुए आत्महत्या कर ली. ख्यातनाम न्यूरो सर्जन डॉ. शिरिष वलसंगकर द्वारा की गई आत्महत्या के बाद महज 12 दिन के भीतर एक और डॉक्टर द्वारा आत्मघाती कदम उठाए जाने के चलते समूचे वैद्यकीय क्षेत्र में जबरदस्त हडकंप व्याप्त है. साथ ही सोलापुर शहर में सनसनी मची हुई हैं.
* 15 दिन पहले ही मिली थी एमबीबीएस की डिग्री
जानकारी के मुताबिक डॉ. आदित्य नांबियार को 15 दिन पहले ही सोलापुर के सरकारी मेडीकल कॉलेज से एमबीबीएस की पदवी प्राप्त हुई थी. जिसके बाद वे सोलापुर के होटगी रोड स्थित एक अपार्टमेंट में किराए से रह रहे थे. मंगलवार की सुबह आदित्य के पिता ने उन्हें फोन किया, परंतु आदित्य ने फोन नहीं उठाया. जिसके चलते उन्होंने आदित्य के एक दोस्त को आदित्य के अपार्टमेंट पर जाकर देखने हेतु कहा. जिस समय आदित्य का दोस्त आदित्य के कमरे पर पहुंचा तो दरवाजा भीतर से बंद था. ऐसे में जब दरवाजा तोडकर वह दोस्त भीतर पहुंचा तो आदित्य अपने बाथरुम में खून से सना पडा हुआ था. जिसकी कलाई और गले पर धारदार हथियार से कटने के निशान थे.
* घटनास्थल से मिले दो इंजेक्शन, सलाईन व पर्स
इस घटना की जानकारी मिलते ही सोलापुर शहर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पंचनामे के दौरान पुलिस को घटनास्थल से दो इंजेक्शन, सलाईन, मोबाइल व पैकेट जैसी वस्तुएं बरामद हुई. पुलिस ने प्राथमिक अनुमान लगाया है कि, संभवत: किसी मानसिक तनाव के चलते डॉ. आदित्य नांबियार द्वारा यह आत्मघाती कदम उठाया गया.
– वहीं डॉ. आदित्य के दोस्तों ने बताया कि, आदित्य काफी कम बोला करता था और उसने कभी भी अपने किसी मानसिक तनाव या अन्य किसी कारण को लेकर दोस्तो से कोई बातचित नहीं की थी. जिसके चलते उन्हें डॉ. आदित्य द्वारा उठाए गए इस आत्मघाती कदम की खबर सुनकर जबरदस्त आघात लगा है.

 

Back to top button