आयुर्वेदिक डिग्री की आड़ में ऐलोपैथिक क्लीनिक चला रहा था डॉक्टर
सेक्स पावर बढ़ाने और अबॉर्शन वाली दवाएं जब्त
मुंबई/दि. 27 – महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के बीच एक फर्जी डिग्री पर इलाज करने वाले डॉक्टर का पर्दाफाश हुआ है. वाशिम जिले में रहने वाले डॉक्टर के पास आयुर्वेदिक की डिग्री थी, लेकिन इसकी आड़ में वह ऐलोपैथिक क्लीनिक (Allopathic Clinic) चला रहा था. वह धड़ल्ले से अंग्रेजी दवाएं बेच रहा था. जैसे ही पुलिस को इस मामले की भनक लगी उसने क्लीनिक पर छापेमारी कर आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार (Police Raid or Arrest Doctor) कर लिया. पुलिस ने रोशन क्लीनिक से बड़ी संख्या में ऐलोपैथिक दवाएं जब्त की हैं. डॉक्टर के क्लीनिक से अबॉर्शन, सेक्स पा
-
पुलिस ने डॉक्टर के क्लीनिक पर की छापेमारी
आयुर्वेदिक डिग्री की आड़ में अंग्रेजी दवाएं बेचने के आरोप में डॉक्टर के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है. पुलिस की जांच में ये भी पता चला है कि डॉक्टर शोएब खान इन दिनों कोरोना मरीजों का भी इलाज कर रहा था. जबकि उसको कोरोना मरीजों के इलाज की परमिशन नहीं थी. इसके साथ ही कई और बड़े खुलासे भी छापेमारी में हुए हैं. आयुर्वेदिक दवाओं की आड़ में अंग्रेजी दवाएं बेचे जाने की शिकायत किसी ने तहसीलदार से फोन पर की थी. जिसके बाद पुलिस की टीम छापेमारी के लिए वहां पहुंच गई. इस दौरान दवाओं का जखीरा जब्त किया गया.
-
कोरोना मरीजों से फुल डॉक्टर्स के क्लीनिक
बतादें कि इन दिनों बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. हालत ये हो गई है कि लोग इलाज के लिए अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं. इन दिनों छोटे-छोटे डॉक्टर्स के क्लीनिक भी मरीजों से भरे हुए हैं. इस दौरान कई फर्जी डॉक्टर्स द्वारा इलाज करने के कई मामले सामने आ रहे हैं. वर बढ़ाने और एस्टरॉयड समेत 20 से 25 लाख रुपये की दवाएं छापेमारी में बरामद की गई हैं.