जनता के लिए अब खुलेगा मुंबई विधानभवन का द्बार
मुंबई /दि.20 – राज्य में पर्यटन को बढावा देने के लिए लंदन और दिल्ली स्थित संसद भवन की तर्ज पर अब महाराष्ट्र विधान भवन भी आम लोगों के लिए खोला जाएगा. मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले व राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के बीच हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.
विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि, महाराष्ट्र विधानमंडल द्बारा पारित कई कानूनों को देश के दूसरे राज्यों ने भी स्वीकारा है. महाराष्ट्र विधानमंडल का गौरवशाली इतिहास रहा है. इस लिए अब विधानभवन को देखने के लिए आम जनता को भी प्रवेश देने का फैसला लिया गया है. विधानभवन इमारत को देशी-विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाया जाएगा. पहले मुंबई स्थित विधानभवन को जनता के लिए खोला जाएगा, बाद में नागपुर विधानभवन को भी लोगों के लिए खोला जाएगा. पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि, इसके लिए पर्यटन विभाग विधानमंडल सचिवालय व गृह विभाग के साथ मिलकर नियमावली तैयार करेगा.