महाराष्ट्र

चालक ने बस के पीछे के हिस्से में लगाई खुद को फांसी

शेवगांव डिपो की घटना

अहमदनगर/ दि.३० – डिपो में खडी बस के पिछले हिस्से में चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना शुक्रवार की सुबह सामने आयी. आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. आत्महत्या करने वाले बस चालक का नाम दिलीप हिरभाऊ काकडे (56) बताया गया है. वह शेवगांव डिपो में कार्यरत था.
मिली जानकारी के अनुसार चालक दिलीप काकडे गुरुवार को नगर बस लेकर शेवगांव में दाखिल हुए थे. इसके बाद वे रापनि कर्मचारियों के आंदोलन में शामिल हुए. शेवगांव से उनका घर 11 किलोमीटर दूरी पर आव्हाने खुर्द गांव में होने से वे घर पहुंचे. रात में खाना खाने के बाद वे शेवगांव में घर के सदस्यों को न बताते हुए निकलकर आये. शुक्रवार की सुबह बस स्टॉप में कार्यरत सुरक्षा कर्मचारियों को एक बस के पिछले हिस्से में काकडे फांसी लगी अवस्था में दिखाई दिये. काकडे के घर खेतीबाडी होने के साथ साथ दो में से एक बेटा सतिश इंजीनियर है जबकि दूसर बेटा निजी नौकरी करता है. वहीं लडकियों की भी शादी हो चुकी है. दोपहर में उनपर अंतिम संस्कार किया गया. शेवगांव बस स्टॉप में काकडे का शव लाने पर शोक सभा भी आयोजित की गई.

Related Articles

Back to top button