महाराष्ट्र

आठ सदस्यीय समिति करेगी सुप्रीम कोर्ट के आदेश की समीक्षा

मुंबई/दि.12 – मराठा आरक्षण रद्द करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की समीक्षा के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और मुंबई हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश दिलीप भोसले की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय समिति बनाई गई है. समिति सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अध्ययन कर उसके बारे में समग्र मार्गदर्शन व विश्लेषण करेगी. 8 सदस्यीय समिति में बॉम्बे हाईकोर्ट के वरिष्ठ विधि विशेषज्ञ रफीक दादा, राज्य के पूर्व महाधिवक्ता तथा वरिष्ठ विधि विशेषज्ञ दरायस खंबाटा, सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी सुधीर ठाकरे, विधि व न्याय विभाग के वरिष्ठ विधि सलाहकार नि-सचिव संजय देशमुख, विधि व न्याय विभाग के विधि विधान सचिव भूपेन्द्र गुरव और एड. आशीष गायकवाड़ को शामिल किया गया है.

Related Articles

Back to top button