महाराष्ट्र

छोटे भाई की हलदी में नाचते समय बडे भाई की मौत

खुशी का माहौल बदला गम में

गोंदिया /दि.6– समिपस्थ सडकअर्जूनी तहसील के चिखली गांव में रहनेवाले भोयर परिवार में चल रहा हसीखुशी का माहौल उस समय गम में बदल गया जब छोटे भाई की हलदी के कार्यक्रम दौरान नाचते समय बडे भाई को अचानक चक्कर आया और जमीन पर गिरते ही उसकी मौत हो गई. यह घटना रविवार 4 मई को रात 11 बजे के आसपास घटित हुई. मृतक का नाम नेतराम सीताराम भोयर (40) बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक नेतराम भोयर के छोटे भाई का विवाह 5 मई को होना तय हुआ था. जिसके चलते भोयर परिवार के घर में रविवार 4 मई को हलदी का कार्यक्रम था. जिसमें भोयर परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए थे और सोमवार की सुबह विवाह समारोह आयोजित रहने के चलते बारातियों के तौर पर कई रिश्तेदार भी इकठ्ठा थे. सभी लोग रात 11 बजे के आसपास हलदी के कार्यक्रम दौरान नाच रहे थे. तभी नाचते-नाचते दुल्हे के बडे भाई नेतराम भोयर को अचानक चक्कर आया और वह जमीन पर गिर पडा. जिसके बाद परिजनों ने दौडभाग करते हुए गांव के डॉक्टर को बुलाया तब डॉक्टर ने नेतराम भोयर की जांच-पडताल करते हुए उसे मृत घोषित किया. जिसके पश्चात इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. इस घटना के चलते भोयर परिवार पर दुखों का पहाड टूट पडा. कहां तो अगले दिन सुबह भोयर परिवार के घर से छोटे बेटे की बारात निकलने वाली थी और वहीं अगले दिन सुबह उसी घर से बडे भाई की अंतिम यात्रा निकाली गई और बारात में जाने के लिए इकठ्ठा हुए भोयर परिवार के सभी सदस्यों व रिश्तेदारों को नेतराम भोयर का अंतिम संस्कार करने हेतु स्मशानभूमि में जाना पडा और शादी वाला हसीखुशी का माहौल एक ही झटके के साथ रुदन-क्रंदन व शोक में बदल गया. भंडारा जिले के गोबरवाही गांव स्थित जिप शाला में शिक्षक रहनेवाले नेतराम भोयर के परिवार में पत्नी व दो बेटियां है. साथ ही वे अपने पश्चात माता-पिता व दो भाईयों का परिवार भी छोड गए है.

Back to top button