महाराष्ट्र

स्वराज्य संस्था के चुनाव कांग्रेस स्वयं के बल पर लड़ेगी

कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की अध्यक्षता में हुई बैठक

मुुंबई दि.५ – राज्य के आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव स्वयं के बल पर लड़ने की कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. उस द़ृष्टि से प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने जिले के पदाधिकारियों की बैठक लेकर चुनाव की तैयारियां के लिए समीक्षा लेने की शुरूआत की.
राज्य में वर्ष में मुंबई सहित १८ महानगरपालिका , २०० से अधिक नगरपालिका, २५ जिला परिषद, पंचायत समिति के चुनाव हो रहे है. राज्य में आघाडी सरकार है. किंतु स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव में एकला चलो रे की भूमिका कांग्रेस ने अपनाई है.
उस द़ृष्टि से राजनीतिक की समीक्षा ली जा रही है. दादर में टिलक भवन में मंगलवार को प्रदेशाध्यक्ष पटोले की अध्यक्षता में पुणे, पिंपरी-चिचवड, सोलापुर व कोल्हापुर जिले के पदाधिकारियों की बैठक हुई. राज्य के अन्य जिले के पदाधिकारियों की बैठक बुधवार व कल गुरूवार को आयोजित की गई है.

Related Articles

Back to top button