गेट न खोलने से संतप्त हुए कर्मचारी ने की गार्ड की हत्या

नागपुर/दि. 22– कंपनी का प्रवेशद्वार न खोलने से संतप्त हुए एक कर्मचारी ने वहां के सुरक्षा रक्षक की लोहे का रॉड मारकर हत्या कर दी. इस प्रकरण में कंपनी के संचालक ने प्रकरण रफादफा करने का प्रयास करते हुए पुलिस की दिशाभूल की थी. पहले आकस्मिक घटना दर्ज की गई थी. लेकिन जांच-पडताल के बाद सुरक्षा रक्षक की हत्या होने की बात प्रकाश में आई. एमआईडीसी थाना क्षेत्र में यह घटना घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक एमआईडीसी में उज्वल इस्पात नामक कंपनी है. यहां 8 अक्तूबर को कमलेश रामसुजन पटेल (50) की मृत्यु हो गई थी. उसे मेडीकल अस्पताल फर्जी नाम से ले जाया गया था. जांच के दौरान हत्या होने की बात स्पष्ट हुई. 8 अक्तूबर की रात 10.30 बजे कंपनी का प्रवेशद्वार जल्द नहीं खोला. इस बात पर से मनोहर उर्फ मनोज बबन बेंडे (42) ने पटेल की लोहे के रॉड से हमला कर हत्या कर दी थी. घटना के बाद आरोपी मनोहर ने मृतक को कंपनी के मालिक सुरेश चंदानी और धर्मेश चंदानी के कहने पर मेडीकल अस्पताल में फर्जी नाम से ले गया. 10 अक्तूबर को पटेल की मृत्यु हो गई थी. कंपनी के सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर मालिक ने निकाल लिए और बेंडे को पैसे देकर कंपनी से भगाया रहने की बात सामने आई.