महाराष्ट्र

कपलिंग टूटने से मालगाडी के डिब्बे छोडकर इंजन दौडा

गार्ड की सर्तकता से अनर्थ टला

तुमसर/दि.10- मुंबई-हावडा रेलमार्ग से गोंदिया की तरफ जानेवाली मालगाडी के 9 डिब्बे(वाघिणी) कपलिंग टूटने से इंजन से अलग हो गए. लेकिन इंजन चालक को यह बात ध्यान में न आने से इंजन तेज रफ्तार से आगे निकल गया. मालगाडी के गार्ड को यह बात ध्यान में आते ही उसने वॉकीटॉकी पर इंजन चालक से संपर्क कर तत्काल जानकारी दी. इस कारण बडा अनर्थ टल गया. मुंबई-हावडा रेलमार्ग के डाउन ट्रैक के कारण एक घंटा रेल यातायात ठप था. तब रविवार को सुबह 7 बजे के दौरान यह घटना घटित हुई. इस कारण रेल प्रशासन में खलबली मच गई थी.
जानकारी के मुताबिक मुंबई-हावडा रेल मार्ग पर 24 घंटे में करीबन 120 मालगाडी दौडती है. यह मार्ग काफी व्यस्त रहता है. रविवार को सुबह 7 बजे के दौरान तुमसर रोड रेलवे जक्शंन से डाउन मार्ग पर मालगाडी तेज रफ्तार से रवाना हुई. रेलवे फाटक क्रमांक 5332 के पास कपलिंग टूटने से इंजन और उसके पीछे के 10 से 15 डिब्बे लेकर रेल इंजिन आगे निकल गया. लेकिन कपलिंग टूटने से मालगाडी के 9 डिब्बे पीछे रह गए. अचानक गाडी की रफ्तार कम क्यों हुई यह बात गार्ड के ध्यान में आ गई. उसने नजर दौडाकर देखा तब रेलवे इंजन मालगाडी के 12 से 13 डिब्बे लेकर आगे दौडता दिखाई दिया. मालगाडी के गार्ड ने तत्काल इंजन चालक से संपर्क कर इस बात की जानकारी दी. इंजन चालक ने तत्काल गाडी रोक दी. वॉकीटॉकी के संपर्क क्षेत्र के बाहर इंजन गया रहता तो बडा अनर्थ हो सकता था, ऐसी जानकारी रेलवे सूत्रों ने दी. डाउन मार्ग पर करीबन एक घंटा रेल यातायात ठप था. पश्चात तकनीकी दुविधा दूर कर मालगाडी आगे रवाना की गई. इस घटना की उच्चस्तरीय जांच करने के आदेश रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों व्दारा दिए जाने की जानकारी है.

Related Articles

Back to top button