अमरावतीमहाराष्ट्र

नांदगांव हाईस्कूल व कमवि का शानदार रहा परीक्षा फल

नांदगांव खंडेश्वर/दि.8-श्री. शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती, अंतर्गत नांदगांव हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय का बारहवीं बोर्ड परीक्षा का नतीजा शानदार रहा. छात्रों ने इस वर्ष भी सफलता की परंपरा कायम रखी है. विज्ञान संकाय से कुल 235 विद्यार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 235 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. तथा वाणिज्य संकाय में 41 में से 41 छात्र और कला संकाय में 96 में से 94 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. विज्ञान व वाणिज्य संकाय का परीक्षा फल शत-प्रतिशत रहा. कला संकाय 94.68, और एम.सी.व्ही.सी का परीक्षा फल 81.81 प्रतिशत रहा. विज्ञान संकाय में विधि रवि खिची ने 82.50 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. तथा मोहिनी सुभाष तूपट 82.33 फीसदी अंक लेकर द्वितीय, पल्लवी हरिदास जंगले व मोनिका सुभाष तूपट-82.17 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय आयी है. इसी तरह वाणिज्य संकाय में ओम अवधूत समरीत-85.50 अंक लेकर प्रथम, किरण रामकृष्ण समरीत-83.33 फीसदी अंक लेकर द्वितीय, मुस्कान गुफरान शेख 79.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान, कला संकाय में प्रतीक्षा सुदर्शन वैद्य ने 73.50 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. तथा पायल राधेश्याम शिरसागर-71.83 फीसदी अंक प्राप्त कर द्वितीय, पूर्वा दिगांबर उके ने 71.33 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी सफलता प्राप्त छात्रों का श्री. शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले और कार्यकारिणी सदस्यों ने अभिनंदन किया. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रदीप ठाकरे, उप-मुख्याध्यापक शशीकुमार देशमुख, पर्यवेक्षक राजेश देशमुख ने सभी सर्व विद्यार्थी, पालक व संबंधित शिक्षकों का अभिनंदन किया. नांदगांव हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भी छात्रों का अभिनंदन किया.

Back to top button