महाराष्ट्रमुख्य समाचार

छोटे दलों और निर्दलीयों के अपेक्षित वोट नहीं मिले

छठवीं सीट पर मिली हार को लेकर बोले राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल

मुंबई/दि.11– छोटे दलों और निर्दलीयों की नाराजी के चलते हमें छठवीं सीट के लिए अपेक्षित वोट नहीं मिले. जिसकी वजह से महाविकास आघाडी की ओर से शिवसेना द्वारा राज्यसभा हेतु प्रत्याशी बनाये गये संजय पवार को हार का सामना करना पडा. ऐसे में अब हम इस सीट पर हुई अपनी हार के कारणों पर विचार-विमर्श करेंगे. इस आशय की प्रतिक्रिया राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल द्वारा दी गई है.
राकांपा नेता व राज्यसभा के नवनिर्वाचित सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि, महाविकास आघाडी में प्रत्येक दल का कोटा पहले से तय था. जिसके हिसाब से आघाडी के तीन प्रत्याशियों को तो अपने-अपने दलों से अपेक्षित वोट बराबर मिले, लेकिन छठवीं सीट के लिए मैदान में उतारे गये चौथे प्रत्याशी के लिए छोटे दलों व निर्दलीय विधायकों से जितने वोट मिलना अपेक्षित थे, उतने वोट संजय पवार को नहीं मिले. उन्होंने यह भी कहा कि, शिवसेना का एक वोट अवैध साबित हुआ. साथ ही अनिल देशमुख व नवाब मलिक को मतदान में हिस्सा लेने हेतु जमानत नहीं मिली. इसका भी आघाडी को नुकसान उठाना पडा है. इसके अलावा राकांपा के पास कुल 51 वोट थे. जिसमें से राकांपा का 42 वोटों का कोटा तय था, लेकिन राकांपा प्रत्याशी के तौर पर उन्हें 43 यानी एक वोट ज्यादा मिला. ऐसे में यह 43 वां वोट कहां से आया, इसकी खोजबीन करनी होगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, राकांपा के पास शेष रहनेवाले सभी 9 वोट संजय पवार को ही मिले है.

Back to top button