
अचलपुर /दि.28– तहसील के खोजनपुर के अल्पभूधारक किसान लगातार अतिवृष्टि और बैंक के कर्ज से त्रस्त होकर जहर गटककर आत्महत्या कर ली. मृतक किसान का नाम शरद भागवतराव धुलधर (56) है.
जानकारी के मुताबिक किसान शरद धुलधर ने 24 मार्च की रात अपने घर में जहर गटक लिया. उसे उपचार के लिए अचलपुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. हालत गंभीर रहने के कारण उसे अमरावती रेफर किया गया. जहां उपचार के दौरान 27 मार्च को उसकी मृत्यु हो गई. शरद धुलधर के पास डेढ एकड खेती है. और विविध बैंक का कर्ज भी उस पर था. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. उसके पीछे पत्नी, दो बेटे और एक बेटी का परिवार है.