महाराष्ट्र

मशरूम तोडने गये किसान की बाघ के हमले में मौत

उसेगांव जंगल परिसर की घटना

गडचिरोली-दि.9 देसाईगंज तहसील के उसेगांव जंगल परिसर में गुरूवार को बाघ के हमले में किसान प्रेमलाल तुकाराम प्रधान(45) की मौत हो गई. प्रेमलाल जंगली मशरूम तोडने जंगल गया था. मामले की जानकारी मिलने पर वनविभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पंचनामा किया.
देसाईगंज वनविभाग के तहत आनेवाले रवि, कोेंढाला, उसेगांव वनक्षेत्र में बाघ के हमले में अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है. इस बाघ को पकडने के लिए आयी ताडोबा की शार्प शूटर्स की टीम 4 दिनों से जंगल की खाक छान रही है. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पायी.

चितल के शिकारी गिरफ्तार
गडचिरोली जिले की चार्मोशी तहसील के मार्कंडा वनक्षेत्र के गुंडापल्ली, उपक्षेत्र के ग्राम विजयनगर में चीतल का शिकार करने के मामले में वन कर्मचारियों ने बुधवार शाम को कार्रवाई करते हुए आरोपी किशोर हिमांशु बरंकदास को गिरफ्तार कर लिया है. उधर भंडारा के तुमसर वनपरिक्षेत्र में गुरूवार को चीतल के चमडे के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. इन आरोपियों के नाम राजेश अजाबराव डहाके, सचिन मोहन कमाथे. लिंकेश दशरथ म्हस्के है.

 

Related Articles

Back to top button