
यवतमाल/दि.31– दो वर्ष पूर्व दुर्गा विसर्जन रैली में मामूली कारण पर से दो लोगों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी थी. इस घटना में बेटे की मृत्यु होने के बाद बदला लेने की फिराक में रहे पिता ने अपने बेटे के हत्यारे को तलवार से वार कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक युवक का नाम आर्णी निवासी ओम गजानन बुटले (25) है. यह घटना शनिवार की रात आर्णी में घटित हुई.
दो वर्ष पूर्व दुर्गादेवी विसर्जन रैली में मामूली कारण पर से ओम और उसके साथी ने कोलवन निवासी अजय अवधूत तिगलवाड (22) नामक युवक की हत्या कर दी थी. इस प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी. ओम बुटले 15 दिन पूर्व ही जमानत पर छूटकर बाहर आया था. दूसरी तरफ अजय के पिता अवधुत सूर्यभान तिगलवाड (52) बदला लेने के इंतजार में थे. शुक्रवार को आर्णी न्यायालय में तारीख रहने से ओम शहर में आया था. शाम को माहुर रोड के ट्रैवल्स प्वॉईंट पर पत्नी और तीन वर्षीय बेटे के साथ पुणे जाने के लिए बस की प्रतीक्षा करता खडा था, तब अवधुत ने अपने साथियों के साथ ओम को घेर लिया और उस पर तलवार से हमला कर दिया. अस्पताल ले जाते समय ओम की मृत्यु हो गई. इस प्रकरण में पुलिस ने कुछ ही घंटे में अवधुत तिगलवाड सहित उसके बेटे अक्षय तिगलवाड (25), रवि दत्तात्रय गुंडेवार (23), अर्जुन मोतीराम पोयाम (23), देवानंद सुभाष मरुडवाड (23), उमेश प्रल्हाद काले (24) को गिरफ्तार कर लिया है.