नाशिक के जिंदाल कंपनी में लगी भीषण आग तीसरे दिन भी जारी

नाशिक, ठाणे, मुंबई, मालेगांव की अग्निशमन गाडियां भेजी गई

नाशिक /दि.22– नाशिक-मुंबई महामार्ग पर स्थित जिंदाल कंपनी में लगी भीषण आग तीसरे दिन भी जारी है. अभी भी वह पूरी तरह नियंत्रण में नहीं आयी है. पॉली फिल्म बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कच्चा माल और रसायन के कारण आग नियंत्रित हुई है. संपूर्ण परिसर में अभी भी धुंआ निकल रहा है. आग को काबू में करने के लिए नाशिक, ठाणे, मुंबई, मालेगांव मनपा व नगरपालिका से 30 से 40 अग्निशमन गाडियां घटनास्थल पर भेजी गई है. पानी और फोम की सहायता से आग को काबू में करने के प्रयास जारी है.
इस आग में जिंदाल कंपनी का एक पूरा प्लांट जलकर राख हो गया. कंपनी में इस्तेमाल किया जाने वाला पानी कम पडने से अन्य कंपनियों से पानी मंगवाया जा रहा है. नाशिक मनपा के प्रभारी अग्निशमन अधिकारी प्रदीप बोरसे ने कहा कि, सबसे खतरनाक बात यानि कंपनी के परिसर में एलपीजी टंकी है. इस टंकी का तापमान न बढने के लिए लगातार पानी और फोन की बौछार कर तापमान नियंत्रित रखने के प्रयास शुुरु है. इस टंकी को यादि आग लगी, तो भारी विस्फोर्ट होकर अनर्थ होने की संभावना दर्शायी जा रही है. नाशिक के जिंदाल कंपनी को लगी आग तीसरे दिन भी जारी है. इस आग में दो कामगार जख्मी हुए है.

* एनडीआरएफ का दल पहुंचेगा
जिंदाल कंपनी में तीसरे दिन भी आग जारी रहने और पूरी तरह काबू में न आने से अब जिला आपदा व्यवस्थापन शाखा की तरफ से एनडीआरएफ टुकडी की सहायता लेने का निर्णय लिया गया है. जिला आपदा व्यवस्थापन अधिकारी श्रीकृष्ण देशपांडे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पुणे के एनडीआरएफ बेस कैम्प से संपर्क किया गया है. आज दोपहर 2 बजे तक यह दल जिंदाल कंपनी में पहुंचने वाला है. इस कंपनी में आग लगने की यह दूसरी घटना है.

Back to top button