मुंबई /दि. 27– समृद्धि महामार्ग का इगतपुरी से ठाणे के आमने तक अंतिम चरण आगामी माह में पूर्ण हो जाएगा और यातायात के लिए शुरु कर दिया जानेवाला है. इस अंतिम चरण के मार्ग का काम युद्धस्तर पर शुरु है. उसे पूर्ण कर यह 76 किलोमीटर दूरी का मार्ग शुरु होनेवाला है. इससे समृद्धि महामार्ग से मुंबई से नागपुर सफर करना संभव होनेवाला है.
समृद्धि महामार्ग का अंतिम चरण यातायात के लिए शुरु होने के बाद नागपुर से निकले वाहनों को सीधे मुंबई तक पहुंचना संभव होनेवाला है. साथ ही इस महामार्ग का संपूर्ण 701 किलोमीटर दूरी का मार्ग यातायात सेवा में शामिल होनेवाला है. विधानसभा चुनाव के पूर्व इगतपुरी से आमने तक यातायात के लिए खुला किया जानेवाला था. लेकिन इस अंतिम चरण में अभियांत्रिकी दृष्टि से पेचीदा रहा खर्डी का एक 1.5 किलोमीटर लंबे पुल का काम बाकी था. अब इस पुल का काम पूर्ण हो गया है. केवल अंतिम चरण का काम शुरु है. साथ ही इसके पूर्व इस पुल की जगह पर एकतरफा मार्ग शुरु करने का एमएसआरडीसी का प्रयास था. लेकिन समृद्धि महामार्ग का जहां अंत होता है उस आमने गांव के पास से आगे वडपे गांव जाने के लिए मार्ग का काम अधूरा था.
* गोदाम की जगह लेना था जरुरी
इस परिसर में स्थित गोदाम की जगह सडक के काम के लिए आवश्यक थी. यह जगह प्राप्त करने आनेवाली दुविधा तथा लगातार बारिश के कारण काम ठप हो गया था. लेकिन अब बारिश समाप्त होने के बाद एमएसआरडीसी की तरफ से यह काम तेजी से पूर्ण किया जा रहा है. इस चार किलोमीटर लंबे मार्ग का काम अब पूर्ण होने पर है. केवल अंतिम चरण का कुछ काम बाकी है. आगामी माह में यह मार्ग शुरु करना संभव होगा, ऐसा अधिकारी ने कहा है. इस कारण नई सरकार की शपथविधि पूर्ण होते ही आगामी एक माह में इस अंतिम चरण के मार्ग का लोकार्पण किए जाने की संभावना अधिकारी की तरफ से दर्शायी गई है.