महाराष्ट्र

एक माह में शुरु हो जाएगा समृद्धि एक्सप्रेस-वे का अंतिम चरण

मुंबई /दि. 13– नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेस-वे का इगतपुरी से ठाणे जिले आमने तक अंतिम चरण वाला रास्ता आगामी एक माह के भीतर वाहनों की आवाजाही के लिए खुला कर दिया जाएगा. इस रास्ते का काम अब अंतिम चरण में है और लगभग पूरा ही हो चुका है. जिसके तहत आमने से नाशिक मार्ग पर वडपे तक कनेक्टर का काम चल रहा है. जिसके पूरा होते ही 76 किमी लंबाई वाले इस अंतिम चरण को आम लोगों के वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.
समृद्धि एक्सप्रेस-वे के इस अंतिम चरण में अभियांत्रिकी की दृष्टि से काफी मुश्कील रहनेवाले ठाणे के खरडी स्थित करीब डेढ किमी लंबाई वाले पुल का काम होना बाकी था. साथ ही जिस जगह पर इस समृद्धि एक्सप्रेस-वे का अंतिम पॉइंट है, उस आमने से आगे वडपे तक जाने हेतु बनाए जानेवाले रास्ते का काम भी अपूर्ण था. इस क्षेत्र में रहनेवाले गोदाम की जगह रास्ते के काम हेतु आवश्यक थी. जिसे मिलने में होनेवाली दिक्कत तथा इस क्षेत्र में लगातार होनेवाली बारिश की वजह से भी यह काम लटका हुआ था. परंतु अब बारिश के खत्म हो जाने के चलते एमएसआरडीसी द्वारा इस काम को जलद गति से पूरा किया जा रहा है. साथ ही इस काम को एक माह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा, ऐसी जानकारी एमएसआरडीसी के अधिकारियों द्वारा दी गई. जिसके चलते मार्च माह के प्रारंभ तक यह रास्ता आवाजाही के लिए खुला हो जाएगा और फिर नागपुर से सीधे मुंबई तक बडी आसानी के साथ जलद गति से जल्दी पहुंचा जा सकेगा. समृद्धि एक्सप्रेस-वे के जरिए आमने आनेवाले वाहनों को नाशिक के रास्ते पर वडपे से होकर आगे मुंबई तक यात्रा करनी होगी. इसके लिए 4.8 किमी लंबाई वाला 8 लेन का रास्ता एमएसआरडीसी द्वारा बनाया जा रहा है.

* गत वर्ष शुरु हुआ था तीसरा चरण
समृद्धि एक्सप्रेस-वे का नागपुर से शिर्डी तक 520 किमी की लंबाई वाला पहला चरण दिसंबर 2022 में शुरु किया गया था. वहीं दूसरे चरण के तहत शिर्डी से भरवीर के बीच 80 किमी वाले महामार्ग को शुरु किया गया था.
– इसके साथ ही गत वर्ष एमएसआरडीसी ने तीसरे चरण के तहत भरवीर से इगतपुरी के बीच 23 किमी के रास्ते को शुरु किया. जिसके चलते फिलहाल नागपुर से रवाना होनेवाले वाहन सीधे इगतपुरी तक बिना किसी दिक्कत से पहुंच रहे हैं. वहीं आगामी एक माह के भीतर यह सभी वाहन समृद्धि एक्सप्रेस-वे से होते हुए सीधे मुंबई के मुंहाने तक पहुंच सकेंगे.

Back to top button