
मुंबई /दि.16– नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग के ईगतपुरी-आमणे के दौरान 76 किमी लंबे अंतिम चरण की यातायात सेवा कब शुरु होगी और नागपुर-मुंबई का सीधा सफर 8 घंटे में कब किया जा सकेगा, इस ओर सभी का ध्यान केंद्रीत है. महाराष्ट्र राज्यसडक विकास द्वारा अब तक अंतिम चरण के लोकार्पण के लिए अनेक तारीख दी गई, लेकिन यह सभी तारीख गलत साबित हुई. अब महाराष्ट्र दिन 1 मई को अंतिम चरण का लोकर्पण होने की जोरदार चर्चा एमएसआरडीसी में शुरु है. इस दृष्टि से एमएसआरडीसी ने तैयारी शुरु की है.
एमएसआरडीसी में 701 किमी लंबे और 55 हजार करोड रुपए खर्च का नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग प्रकल्प शुरु किया है. यह संपूर्ण महामार्ग इसके पूर्व के यातायात सेवा में शामिल होना अपेक्षित था. लेकिन विविध कारणों से इस प्रकल्प मेें विलंब हुआ है. विविध चरणों में अब तक 625 किमी लंबा नागपुर-ईगतपुरी महामार्ग शुरु हो गया है. अब ईगतपुरी-आमणे, भिवंडी यह अंतिम और महत्व के चरण के लोकार्पण की प्रतीक्षा है.
* लोकार्पण का भव्य समारोह?
ईगतपुरी-आमणे के अंतिम चरण का 1 मई को लोकार्पण करने की दृष्टि से प्रकल्प स्थल पर साफ-सफाई के काम की शुरुआत किये जाने की सूत्रों ने जानकारी दी. लोकार्पण की दृष्टि से अन्य भी तैयारी शुरु रहने की जानकारी सूत्रों ने दी. लोकार्पण का बडा समारोह होने वाला है. इसके लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित दोनों उपमुख्यमंत्री का समय लेने का काम भी शुरु है. इस कारण 1 मई को अब ईगतपुरी-आमणे मार्ग का लोकर्पण होने की पूरी संभावना है. इस बाबत एमएसआरडीसी के व्यवस्थापक संचालक अनिलकुमार गायकवाड से पूछे जाने पर उनसे कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं हो पायी है.