एसटी महामंडल को वित्त विभाग ने दिए 300 करोड़
कोरोना संकट के चलते आर्थिक संकट में है सरकारी परिवहन सेवा
मुंबई/दि.23 – राज्य सरकार के वित्त विभाग ने कोरोना संकट में लॉकडाउन के चलते आर्थिक संकट का सामना कर रहे महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल (एसटी) को 300 करोड रुपए वितरित करने की मंजूरी दी है. वित्त विभाग ने एसटी के कर्मचारियों को मई महीने का बकाया वेतन देने के लिए यह राशि उपलब्ध कराई है. इस बारे में मंगलवार को गृह विभाग ने शासनादेश जारी किया. इसके अनुसार राज्य के परिवहन आयुक्त डॉ. अविनाश ढाकणे को एसटी महामंडल को राशि उपलब्ध कराने के लिए प्राधिकृत किया गया है.
बीते 9 जून को उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एसटी महामंडल की आर्थिक स्थिति की समीक्षा बैठक में 600 करोड रुपए देने का फैसला किया था. इसके अनुसार वित्त विभाग ने एसटी महामंडल को दो समान किस्तों में यह राशि देने का फैसला किया है. जिसमें से अभी एसटी को 300 करोड रुपए प्रदान करने को मंजूरी दी गई है. कोरोनाकाल में लॉकडाउन के कारण एसटी की बस सेवाएं अत्यावश्यक परिवहन सेवाओं को छोडकर बंद थी. एसटी के आर्थिक संकट के कारण कर्मचारियोें का मई महीने का वेतन बकाया है.